National

अब पुत‍िन से नहीं मांगना पड़ेगा S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम, भारत ने पूरी कर ली तैयारी, चीन-पाक की हर साजिश होगी नाकाम

नई दिल्ली. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने बुधवार, 24 जुलाई को चरण-II बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस (BMD) सिस्टम में इतिहास रच दिया है. BMD को ओडिशा के चांदीपुर के एलसी-IV धामरा से 1620 बजे लॉन्च किया गया. डीआरडीओ ने बताया कि यह बैलेस्टिक मिसाइल दुश्मन की 5000 किलोमीटर रेंज वाली मिसाइलों से निपटने में सक्षम है. इस सफलता के बाद भारत को रूस के साथ चल रही एस400 (S400) एयर डिफेंस सिस्टम की जरूरत नहीं रह जाएगी. वहीं, चीन से लेकर पाकिस्तान के अंदरूनी हिस्सों से भारत की और आने वाली मिसाइलों को एक ही झटके में तबाह कर सकता है.

डीआरडीओ के एक अधिकारी ने बताया कि मिसाइल ने हवा में डमी के तौर पर तैनात दुश्मन के मिसाइल को भी काफी सटीकता से टारगेट किया. वहीं, रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि परीक्षण के दौरान सभी उद्देश्यों को सफलता पूर्वक पूरा कर लिया. डीआरडीओ ने बताया कि यह मिसाइल का जमीन और समुद्र पर तैनात हथियार प्रणाली रडार द्वारा पता लगाया गया और इसने एडी (एडवांस्ड एरिया डिफेंस) इंटरसेप्टर सिस्टम को भी एक्टिवेट कर दिया.

हिल स्टेशन घूमने गए थे टूरिस्ट, तभी होने लगी मूसलाधार बारिश, एक ही घर में फंस गए 30 लोग, फिर…

रक्षा मंत्री ने दी बधाईरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ की सफलता पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस परीक्षण ने एक बार फिर भारत की बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा क्षमता का प्रदर्शन किया है. वहीं, रक्षा मंत्रालय ऑफिस ने ट्वीट कर कहा, ‘डीआरडीओ ने 24 जुलाई को बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली के दूसरे चरण का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया. दूसरे चरण में एडी (एडवांस्ड एरिया डिफेंस) एंडो-एटमॉस्फेरिक मिसाइल को अपराह्न चार बजकर 24 मिनट पर चांदीपुर स्थित आईटीआर के एलसी-3 से दागा गया.’

दुश्मनों के अटैक को खात्मा करना है कामविज्ञप्ति के मुताबिक, लक्षित मिसाइल को अपराह्न 4 बजकर 24 मिनट पर एक दुश्मन बैलिस्टिक मिसाइल के प्रारूप के तौर पर प्रक्षेपित किया गया, जिसका भूमि और समुद्र पर तैनात हथियार प्रणाली रडारों द्वारा पता लगा लिया गया और ‘इंटरसेप्टर’ प्रणाली को सक्रिय कर दिया गया. विज्ञप्ति के मुताबिक, दूसरे चरण की एंडी एंडो-वायुमंडलीय मिसाइल स्वदेशी रूप से विकसित दो चरणीय ठोस ईंधन वाले एवं जमीन से दागी जाने वाली मिसाइल प्रणाली है. इसका उद्देश्य कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दुश्मन के कई प्रकार के बैलिस्टिक मिसाइल खतरों का खात्मा करना है.

Today, 24th July 2024, the @DRDO_India successfully flight-tested Phase-II Ballistic Missile Defence System.

Raksha Mantri Shri @rajnathsingh has congratulated DRDO for today’s successful flight test of Phase-II Ballistic Missile Defence System and stated that the test has… pic.twitter.com/Szinqp5gIG

— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) July 24, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj