‘आजकल के हीरो…’, करण जौहर ने ‘भूल भूलैया’ फ्रेंचाइज को लेकर कसा तंज, कार्तिक आर्यन ने दिया करारा जवाब!

Last Updated:March 17, 2025, 13:15 IST
Kartik Aaryan Karan Johar Video: कार्तिक आर्यन और करण जौहर ने जयपुर में आयोजित आईफा 2025 को होस्ट किया था. इस दौरान दोनों एक-दूसरे पर मजेदार अंदाज में तंज भी कसे थे, जिसका एक वीडियो कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया…और पढ़ें
कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया मजेदार वीडियो.
हाइलाइट्स
कार्तिक आर्यन और करण जौहर ने किया रैप बैटल.करण जौहर ने कार्तिक आर्यन पर कसा तंज.कार्तिक आर्यन ने शेयर किया मजेदार वीडियो.
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन और प्रोड्यूसर करण जौहर के बीच मनमुटाव खत्म हो गया है. दोनों साथ में मिलकर नई फिल्म कर रहे हैं. हाल ही में हुए IIFA अवॉर्ड्स को दोनों ने मिलकर ही होस्ट भी किया था. सेरेमनी के एक सेगमेंट में कार्तिक और करण ने अपनी नई फिल्म का प्रमोशन करते हुए एक रैप बैटल किया और एक-दूसरे पर हल्के-फुल्के अंदाज में तंज भी कसे. इस दौरान का वीडियो कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टा हैंडल पर पोस्ट किया है.
वीडियो में करण जौहर ने कहते हैं, ‘तुम हो नए स्टूडेंट, मैं एवरग्रीन फैकल्टी, असली रॉयल्टी से मिलवाता हूं. खान और कपूर अभी भी असली हीरो हैं गाइज, आजकल के हीरो देखो, चुरा रहे हैं उनकी फ्रेंचाइज.’ इसके साथ ही करण जौहर ने खुद को बॉलीवुड का किंगमेकर भी कहा.