Sports
Indian women’s squash team lost to Hong Kong in the semi-finals, had to be satisfied with the bronze medal | Asian Games 2023: हांगकांग से सेमीफाइनल में हारी भारतीय महिला स्क्वैश टीम, ब्रॉन्ज मेडल से करना पड़ा संतोष

Published: Sep 29, 2023 12:44:05 pm
भारत को एशियन गेम्स की महिला टीम स्क्वैश स्पर्धा में हांगकांग से 1-2 से हार के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. जोशना चिनप्पा ने अपना गेम जीत लिया लेकिन तन्वी खन्ना और अनाहत सिंह हार गईं.
Asian Games 2023: चीन के हांगझाऊ में जारी 19वें एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा कायम है। शुक्रवार को यहां महिला स्क्वैश में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही जोशना चिनप्पा, तन्वी खन्ना और अनाहत सिंह को सेमीफाइनल मुक़ाबले में हांगकांग से हार का सामना करना पड़ा है। हांगकांग ने उन्हें 1-2 से हराते हुए फ़ाइनल में जगह बनाई और अपना सिल्वर मेडल पक्का कर लिया। इस हार के साथ भारत को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा।