Weather Update: Western Disturbance, Clear Weather, Winter Season | Weather Alert News: एक बार फिर मौसम का हाल हुआ बेहाल जानिए ऐसा क्यूं हो रहा है

Weather Alert News: राजस्थान में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। बताते हैं ऐसा क्यूं हो रहा है।
जयपुर
Updated: March 09, 2022 11:54:55 am
Weather Alert News: राजस्थान में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। बताते हैं ऐसा क्यूं हो रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज दोपहर बाद उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर संभाग सहित कुछ भागों में धूलभरी आंधी चलने के साथ बारिश, अचानक तेज हवाएं तथा एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है। मेघ बरसने के साथ ही ओलावृष्टि होने से पारे में उतार चढाव के साथ ही अन्नदाताओं की परेशानी बढ़ गई है।

बीते दिन कई इलाकों में ओले की सफेद चादर बिछ गई। विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर टोंक, प्रतापगढ़, पाली, अजमेर और चित्तौड़गढ़ के साथ ही कई जिलों में देखने को मिला। मौसम विभाग के मुताबिक आज बुधवार को भी अलवर, अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर और राजसमंद में यलो अलर्ट जारी करते हुए मेघ बरसने के साथ ही तेज हवाएं चलने के आसार हैं। राजधानी जयपुर की बात की जाए तो बीती रात को हल्की बूंदाबंदी होने के साथ ही ठंडी हवाओं का दौर लगातार जारी है।
यहां हुई बारिश
बीते 24 घंटे में आज सुबह तक बूंदी में 9 एमएम, डबोक में 4.4, चित्तौड में 7, कोटा में 0.3, अजमेर में 0.8 एमएम बारिश दर्ज की गई।
अन्नदाता परेशान
मंगलवार को तेज हवाओं के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि से अन्नदाताओं की चिंता बढ़ गई है। चित्तौड़गढ़, राजसमंद तथा उदयपुर के अधिकांश हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई। कई इलाकों में इतनी ओलावृष्टि से ओलों की चादर ही बिछ गई। कुंभलगढ़, चित्तौड़गढ़ ही नहीं, उदयपुर शहरी क्षेत्र में भी जमकर ओलावृष्टि हुई। जहां लगभग पंद्रह मिनट से अधिक समय तक ओले पड़े। बारिश और ओलों के चलते चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर के उन किसानों की परेशानी बढ़ गई जिनकी रबी की फसल खेतों में तैयार खड़ी है। उन्हें काफी नुकसान की आशंका है। इसके साथ ही गेहूं की फसल में भारी खराबा,वही खेतों में कटी हुई सरसो की फसल खराब होने का अंदेशा है।
प्रमुख जगहों का पारा
बीते 24 घंटे में दिन का सबसे अधिक पारा बाडमेर का 36.5, बीकानेर का 34.4, धौलपुर का 32.2, बारां का 34.3, डूंगरपुर का 35.6,जालौर का 35.8, सवाइमाधोपुर का 33, सिरोही का 34.8,अलवर का 32.2, जयपुर का 31.2, भीलवाडा का 32, कोटा का 32, जोधपुर का 35.4 डिग्री सेलिसयस पारा दर्ज किया गया।
अगली खबर