जयपुर की सबसे सुंदर बावड़ी! ‘रंग दे बसंती’ जैसी फिल्म की हो चुकी है शुटिंग, इस वीकेंड बना लीजिए प्लान

जयपुर अपने ऐतिहासिक किलों और महलों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है, और यहां की सुंदर बावड़ियां भी विशेष आकर्षण का केंद्र हैं. इन बावड़ियों की वास्तुकला न केवल बेजोड़ है, बल्कि यह भी दिखाती है कि पुराने समय में राजा-महाराजा पानी का प्रबंधन कैसे करते थे.
ऐसी ही एक अनोखी बावड़ी नाहरगढ़ किले में स्थित है, जो जयपुर की सबसे सुंदर बावड़ियों में से एक मानी जाती है. इस बावड़ी का निर्माण 17वीं शताब्दी में जयपुर के महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय ने जल प्रबंधन के स्रोत के रूप में करवाया था.
आज भी यह बावड़ी अपनी मूल स्थिति में बनी हुई है, और बारिश के मौसम में इसे देखने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं. यह बावड़ी पहाड़ों के बीच जमीन से 700 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, और इसका भव्य नजारा हर किसी को आकर्षित करता है.
नाहरगढ़ बावड़ी की खूबियां
नाहरगढ़ बावड़ी की सबसे खास बात इसकी अद्वितीय वास्तुकला है, जो अपने टाइम के स्पेशल आर्किटेक्चर का बेजोड़ उदाहरण प्रस्तुत करती है. इस बावड़ी की बनावट इतनी अच्छी है कि इसमें पानी कभी सूखता नहीं है.
इसके जल संग्रहण की तकनीक आज भी बेजोड़ रूप से काम करती है. बावड़ी के चारों ओर विशाल दीवार का घेरा है, जो इसे और भी सुंदर बनाता है. बारिश के मौसम में बावड़ी की सुंदरता और भी बढ़ जाती है और जयपुर के युवा यहां सुबह-शाम बड़ी संख्या में आते हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार का सबसे ‘डरावना’ रेलवे स्टेशन, ट्रेन रूकते ही लोग बंद कर लेते थे खिड़की-दरवाजे..उतरना तो दूर की बात
बावड़ी के जल संचय की प्रक्रिया भी अनूठी है, जिसमें नालियों के मध्य में छोटी-छोटी हौदियां बनाई गई हैं. ये हौदियां कचरे को रोककर जल को साफ करती हैं. जिससे बावड़ी के पास एक विशिष्ट जल शोधन तंत्र बनता है. यह तंत्र इस बावड़ी को अन्य बावड़ियों से अलग बनाता है.
फिल्मों की शूटिंग का स्थल
नाहरगढ़ बावड़ी न केवल पर्यटकों के लिए खास है, बल्कि यह भारतीय सिनेमा की कई प्रसिद्ध फिल्मों के लिए भी शूटिंग का स्थल रही है. युवाओं में देशभक्ति का जोश भरने वाली फिल्म “रंग दे बसंती” और रोमांटिक फिल्म “शुद्ध देसी रोमांस” की शूटिंग भी इसी बावड़ी में की गई थी.
इस बावड़ी को देखने के लिए किसी प्रकार का टिकट नहीं लगता है, और यह नाहरगढ़ किले के बाहर की तरफ स्थित है, जिसे किले में प्रवेश करने से पहले ही देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: भाद्रपद मास शुरू, केवल जन्माष्टमी और गणेशोत्सव ही नहीं..ये सारे पर्व भी रहेंगे, फटाफट देख लें लिस्ट
Tags: Local18, Tour and Travels
FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 16:00 IST