आरसीबी बनाम सीएसके मैच में 18 नंबर की फिर एंट्री, अठारह गेंद बाद रूका खेल, बारिश ने डाला खलल

नई दिल्ली. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी का 18 नंबर से खास रिश्ता है. इस दिन कोहली ने कई बेहतरीन पारियां खेली है. आरसीबी बनाम सीएसके आईपीएल मैच में शनिवार को मुकाबला 18 गेंद बाद रोक दिया गया. बारिश की वजह से खेल में व्यवधान पड़ा तो वो भी अठारह गेंद बाद. इससे पहले आरसीबी ने 18 मई को चार मैच खेले हैं और सभी जीते हैं. इस दौरान 3 मैचों में विराट प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं.
साल 2013 में 18 मई को खेले गए सीएसके के खिलाफ मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 29 गेंदों पर नाबाद 56 रन की पारी खेली थी जबकि 2015 में रांची में सीएसके के खिलाफ उन्होंने आरसीबी (RCB vs CSK) की ओर से खेलते हुए 29 गेंदों पर 27 रन बनाए थे. 2016 में इसी दिन पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 50 गेंदों पर 113 रन बनाए थे जबकि 2023 यानी पिछले साल हैदराबाद के खिलाफ 63 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली थी.
विराट कोहली का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बड़ा रिकॉर्ड कर रहा इंतजार, ये कारनामा करने वाले बनेंगे पहले क्रिकेटर
हैदराबाद की नजर टॉप 2 में एंट्री पर… भारत छोड़ इंग्लैंड लौटा पंजाब का कार्यवाहक कप्तान, जितेश संभालेंगे कमान
बारिश ने 3 ओवर बाद डाला खललआरसीबी बनाम सीएसके मैच में बारिश ने जब खलल डाला उस समय विराट कोहली 19 और फाफ डुप्लेसी 12 रन बनाकर खेल रहे थे. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. आरसीबी ने बारिश के व्यवधान डालने से पहले 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 31 रन बना लिए थे. मौसम विभाग ने बेंगलुरु में भारी बारिश का पूर्वानुमान दिया था. यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है क्योंकि इससे प्लेऑफ का अंतिम स्थान तय होगा. बारिश के कारण अगर मैच नहीं होता है तो सीएसके प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी. जहां तक मेजबान टीम की बात है तो सीएसके के नेट रन रेट से बेहतर करने और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उन्हें 18 रन से मैच जीतना होगा.
कोहली की जर्सी का नंबर भी 18 हैआईपीएल इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज की जर्सी 18 नंबर की है. कोहली आईपीएल में 8000 रन से महज चंद कदम दूर हैं. मौजूदा सीजन में कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. आरसीबी ने इससे पहले तीन बार सीएसके को 18 प्लस रन से हराया, जिसमें कोहली दो बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
Tags: IPL 2024, Rcb, Rcb vs csk, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 20:16 IST