Number of daily readers increased in information center | सूचना केन्द्र में बढ़ी डेली रीडर्स की संख्या
जयपुरPublished: May 31, 2023 11:07:05 pm
-18 मई को पत्रिका प्लस में प्रकाशित हुई थी खबर
सूचना केन्द्र में बढ़ी डेली रीडर्स की संख्या
जयपुर। एसएमएस ट्रोमा सेंटर के पास बने सूचना केन्द्र में प्रतिदिन आने वाले रीडर्स की संख्या दोगुनी हो गई है। प्रचार और जानकारी के अभाव में यहां आने वाले छात्रों और रीडर्स की संख्या बहुत कम थी। पत्रिका प्लस ने 18 मई के अंक में ‘पांच महीने बाद भी यहां पढऩे वालों का टोटा’ शीर्षक से खबर प्रकाशित कर बताया था कि प्रचार के अभाव में केन्द्र पर मिलने वाली निशुल्क सुविधाओं का छात्र और पाठक लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद यहां छात्रों खासकर महिलाओं की संख्या बढ़ी है। पहले यहां दिनभर में 10 से 15 छात्र और 5 से 6 सीनियर सिटीजन ही पहुंचते थे, जिनकी संख्या अब बढ़कर प्रतिदिन 50 से 60 हो गई है। वाचनालय में पढऩे वाली छात्राओं की संख्या भी 15 से 20 हो गई है।