World
Number of people dying alone on rise south-korea-godoksa-lonely-death- | ‘एकाकी मौत’ के शिकार हो रहे दक्षिण कोरियाई बुजुर्ग, कई दिन बाद मिलता है शव

Published: Dec 19, 2022 01:52:25 pm
दक्षिण कोरिया में हजारों लोगों के शव इनके मरने के कई दिन या महीने बीतने के बाद मिलते हैं। यह ‘गोडोकसा’ (Godoksa) या ‘एकाकी मौत’ (Lonely Death) है। सरकार ऐसी मौतों को रोकने के लिए पिछले कई वर्षों से जूझ रही है लेकिन कोई बड़ी सफलता नहीं मिल पाई है।

दक्षिण कोरियाई कानून के तहत, ‘गोडोकसा’ (Godoksa) या ‘एकाकी मौत’ (Lonely Death) वह है, जिसमें कोई अकेला रहता है, परिवार या रिश्तेदारों से कट जाता है, आत्महत्या या बीमारी के कारण मर जाता है और उसकी मृत देह ‘एक निश्चित समय’ बीतने के बाद ही मिलती है। अधेड़ व बुजुर्ग ऐसी मौतों के अधिक शिकार हैं।