Religion

Numerology: By the grace of venus these birth date people are rich | इन बर्थ डेट वाले लोग अगर ठान लें तो छप्पर फाड़कर कमा सकते हैं पैसा

इस मूलांक के लोगों की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होती है। शुक्र इन्हें धनवान और समृद्धशाली बनाते हैं। इनकी एक अलग पहचान होती है।

नई दिल्ली

Published: April 11, 2022 01:31:40 pm

Numerology: अंक ज्योतिष अनुसार जिस व्यक्ति की जन्म तारीख 6, 15 और 24 होती है उनका मूलांक 6 होता है। इस मूलांक के स्वामी शुक्र देव हैं। ज्योतिष में शुक्र देव को भौतिक सुखों का स्वामी माना जाता है। शुक्र की वजह से ही इस मूलांक वाले लोगों के पास सुख-सुविधाओं की कभी कमी नहीं होती। इन लोगों का स्वभाव थोड़ा आलसी भी होता है। लेकिन अगर इस मूलांक के लोग एक बार कुछ करने की जिद्द पकड़ लें तो ये हर हालक में जीत हासिल करके ही दम लेते हैं।

numerology, astrology, ank jyotish, lucky numbers, mulank 6, radix 6, अंक ज्योतिष, rashifal, horoscope,

इन बर्थ डेट वाले लोग अगर ठान लें तो छप्पर फाड़कर कमा सकते हैं पैसा

मूलांक 6 वाले लोग दिखने में खूबसूरत होते हैं। इन्हें सजने संवरने का काफी शौक होता है। ये आलीशान और लग्जरी लाइफ जीने के शौकीन होते हैं। इनकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होती है। शुक्र इन्हें धनवान और समृद्धशाली बनाते हैं। इनकी एक अलग ही पहचान होती है। कहते हैं इनकी खूबसूरती उम्र के साथ बढ़ती चली जाती है। भूमि, संपत्ति, आभूषण इनके पास खूब होते हैं।

इनकी एक कमजोरी होती है कि ये खूबसूरती की तरफ काफी जल्दी आकर्षित हो जाते हैं। ये बिना सोचे समझे लव रिलेशन में आ जाते हैं। लेकिन इन्हें आगे चलकर अपनी गलती का अहसास होता है। इनकी लव लाइफ में हमेशा उथल-पुथल मची रहती है। इन्हें सच्चा साथी आसानी से नहीं मिल पाता। इस मूलांक के लोगों को गलत लत पड़ने के काफी आसार रहते हैं। इन्हें गलत संगति में पड़ने से बचना चाहिए।

मूलांक 6 वाले लोग कोई भी निर्णय काफी जल्दबाजी में लेते हैं। जिस कारण इन्हें नुकसान होने के अधिक आसार रहते हैं। ये अच्छे दोस्त साबित होते हैं। अपने दोस्तों की ये काफी मदद भी करते हैं। ये नौकरी और बिजनेस दोनों में अच्छा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

नाम ज्योतिष: इन नाम के लड़के अपनी पत्नी से करते हैं बेहद प्यार, बेस्ट पति होते हैं साबित

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj