Entertainment
Nutan Slapped Sanjeev Kumar On Shooting Set | जब Nutan ने सेट पर Sanjeev Kumar को जड़ा दिया था थप्पड़, इस बात से थीं नाराज

वहीं बाद में ऐसी खबरें सामने आईं कि ये सब एक अफवाह की वजह से यह हुआ था। दरअसल, फिल्म ‘देवी’ में नूतन और संजीव कुमार साथ नजर आए थे। नूतन सेट पर हमेशा अकेले रहना पंसद किया करती थी। उन्हें कभी अपने किसी भी को-एक्टर के साथ नहीं देखा गया था। इतना ही नहीं अपने को-स्टार्स के साथ कभी उनकी किसी भी तरह की अनबन नहीं खबरें भी कमी नहीं आया करती थीं, लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान नूतन की धीरे-धीरे संजीव कुमार से दोस्ती बढ़ती जा रही थी।
यह भी पढ़ें
उनके गुस्से का ठिकाना ही नहीं रहा और उन्होंने भरे सेट पर संजीव कुमार के थप्पड़ जड़ दिया।
वहीं उनकी दोस्ती खबरें बहार की दुनिया में अफेयर की अफवाहें बदलने लगीं। खबरों की माने तो दोनों की दोस्ती की खबरें भी छपने लगी थीं। मामला तब ज्यादा गर्म पड़ गया क्योंकि जब ये अफवाहें उड़ रही थीं, तब एक्ट्रेस पहले से शादीशुदा थीं और एक बेटे की मां थीं। एक दिन फिल्म ‘देवी’ के सेट पर नूतन की नजर एक मैगजीन पर गई, जिसके बाद उनको इस खबर के बारे में पता चला। ये बात नूतन को बिल्कुल पसंद नहीं आई। बताया जाता है कि उन्हें जब ये पता चला कि खुद संजीव कुमार इस अफवाह को फैला रहे हैं।

इसके बाद उनके गुस्से का ठिकाना ही नहीं रहा और उन्होंने भरे सेट पर संजीव कुमार के थप्पड़ जड़ दिया। खबरों की माने तो नूतन ने इस किस्से का जिक्र खुद साल 1972 में दिए एक इंटरव्यू के दौरान किया था। बता दें कि नूतन ने नेवी ऑफिसर रजनीश बहल से शादी की थी। शादी के बाद ये बताया गया कि वे फिल्मों में काम नहीं करेंगी, लेकिन बेटे मोहनीश बहल के पैदा होने के बाद भी उन्हें एक से बढ़कर एक रोल मिलते रहे, जिसके चलते नूतन वापस फिल्में करने लगीं। आज भी नूतन की फिल्मों को खूब पसंद किया जाता है।
यह भी पढ़ें
जब Kapil Sharma ने Karan Johar के शो को कहा ‘कॉफी की दुकान’, निर्माता से मिला था ऐसा जवाब