Health
obesity surgery gives relief in liver diseases along with diabetes | मोटापे की सर्जरी से डायबिटीज के साथ लिवर रोगों में भी राहत
जयपुरPublished: Apr 01, 2023 12:13:05 pm
मोटापा ब्लड प्रेशर, मधुमेह, दिल की बीमारियों, फैटी लिवर व पेट के कई तरह के कैंसर का कारण बन रहा है।
मोटापे की सर्जरी से डायबिटीज के साथ लिवर रोगों में भी राहत
अगर मोटापा कम होता है तो इनमें भी सीधे तौर पर राहत मिलती है। हाल ही एम्स नई दिल्ली में हुए एक शोध में देखा गया है कि मोटापे को कम करने की बैरियाट्रिक सर्जरी से न केवल टाइप-2 डायबिटीज में राहत मिलती है बल्कि लिवर से जुड़े रोगों खासकर लिवर सिरोसिस को भी नियंत्रित करने में मदद मिलती है।