बाप रे बाप! 23 करोड़ का भैंसा, हर दिन खाता 1500 का काजू बादाम, फिर भी मालिक बेचने को नहीं तैयार
अजमेर. राजस्थान के अजमेर से 15 किलोमीटर की दूरी पर लगने वाले अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले की शुरुआत हो चुकी है. यह मेला 9 से 15 नवंबर तक चलेगा. इस मेले में अलग-अलग प्रजातियों के पशु खरीद-ब्रिकी के लिए आए हुए हैं. लेकिन इस बार इस मेले में हरियाणा के सिरसा से आया “अनमोल” नाम का भैंसा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस भैंसें को देखने के लिए दूर दराज से काफी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं.
प्रतिदिन होते हैं 1500 रुपए खर्च“अनमोल” के मालिक पलविंदर सिंह ने लोकल 18 को बताया कि यह मुर्रा नस्ल का भैंसा है. और इसकी उम्र 8 साल है. इसके खाने पर प्रतिदिन करीब 1500 रुपये खर्च होते हैं. यह सिर्फ फल, काजू, बादाम खाता है.
भाई जैसा है अनमोलपलविंदर सिंह ने बताया कि यूपी में अनमोल की कीमत 23 करोड़ रुपये लग चुकी है. पुष्कर में भी उनसे कई लोग इस भैंसे को खरीदने की पेशकश कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि “अनमोल” मुर्रा नस्ल का शुद्ध भैंसा है , इसलिए उसकी कीमत अधिक है. वह इसे भाई जैसा मानते हैं और भाई को कभी बेचा नहीं जाता. अनमोल उनके परिवार का हिस्सा है इसलिए वह कभी नहीं बेचेंगे. वह सिर्फ अनमोल का सीमन बेचते हैं ताकि भैंसों की नस्ल को सुधार सके.
पुष्कर मेले की एक मात्र शानपलविंदर ने बताया कि पुष्कर मेले में वैसे तो कई प्रजातियों के पशु आए हुए हैं, लेकिन मेले में सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र उनका अनमोल बना हुआ है. इसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग आ रहे हैं और इसके साथ फोटो ले रहे है.
कैसे पहुंचे पुष्कर मेला?पुष्कर का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन अजमेर रेलवे स्टेशन है, जो यहां से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. अजमेर से आप पुष्कर बस या टैक्सी से आसानी से पहुंच सकते हैं. हवाई यात्रा के लिए सबसे नजदीकी हवाई अड्डा किशनगढ़ हवाई अड्डा है जो पुष्कर से 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पुष्कर से 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, यह देश के अन्य हवाई अड्डों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है.
Tags: Ajab Gajab, Ajmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 07:27 IST