One Smuggler Caught With 20 Kg Doda Pop – 20 किलो डोडा पोस्त सहित एक तस्कर पकड़ा

चोरी की एक बाईक सहित तीन वाहन जब्त

बाड़मेर जिले की थाना धोरीमन्ना पुलिस ने मंगलवार को एक तस्कर को पकड़ा हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से 20 किलो डोडा पोस्त तथा चोरी की एक दुपहिया सहित तीन गाड़ियां बरामद की हैं।
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुनील कुमार पुत्र किशना राम विश्नोई थाना क्षेत्र के विश्नोईयों की बेरी लूखु का रहने वाला है। पुलिस को फरार चल रहे तस्कर के घर पर होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी सुनील को पकड़ लिया। शर्मा ने बताया कि विशेष अभियान के तहत सीओ गुड़ामालानी शुभकरण के सुपरविजन तथा थानाधिकारी धोरीमन्ना हरचन्द राम के नेतृत्व में गठित टीम ने मंगलवार अल सुबह तस्कर सुनील कुमार के रहवासी ढाणी के मकान की तलाशी में 20 किलो डोडा पोस्त बरामद कर दो बाईक व एक बोलेरो केम्पर गाड़ी जब्त की। जिनमे से एक बाईक थाना कोतवाली क्षेत्र से चोरी होना पाया गया। पुलिस ने बताया कि तस्कर सुनील कुमार थाना चौहटन के एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में हाल ही में कोर्ट से जमानत पर घर आया और दुबारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी में सलिप्त हो गया था। जिसके द्वारा थाना क्षेत्र में स्मैक सप्लाई करने पर स्मैक विक्रेता भागीरथ राम पुत्र राजुराम विश्नोई निवासी सुदाबेरी को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें सुनील कुमार वांछित था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।