भारतीय ट्रेन में अवैध पानी की बोतलें बेचने का पुराना वीडियो वायरल

Last Updated:March 20, 2025, 23:24 IST
भारतीय ट्रेन में अवैध पानी की बोतलें बेचने का वायरल वीडियो पुराना है और नवंबर 2023 से ऑनलाइन है. यह हाल की घटना नहीं है. भारतीय रेलवे ने अवैध विक्रय रोकने के कदम उठाए हैं.
ट्रेन में अवैध पानी बेचने का पुराना वीडियो वायरल.
दावा: वायरल वीडियो में भारतीय ट्रेन में पानी की बोतलों की अवैध बिक्री दिखाई गई है.
Fact: यह वीडियो पुराना है और नवंबर 2023 से ऑनलाइन मौजूद है.
भारतीय ट्रेनों में अवैध विक्रेताओं द्वारा बिना लाइसेंस के सामान बेचना, यात्रियों से ज्यादा पैसे वसूलना, घटिया या अप्रमाणित उत्पाद बेचना, और सुरक्षा एवं स्वच्छता के जोखिम पैदा करना एक बड़ी समस्या है. भारतीय रेलवे अधिनियम के तहत ट्रेन और रेलवे परिसर में अवैध विक्रय और हॉकिंग प्रतिबंधित है और यह एक अपराध है. भारतीय रेलवे ने ट्रेनों और स्टेशनों पर अवैध विक्रय को रोकने के लिए कदम उठाए हैं, जो न केवल यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि स्वच्छता मानकों के लिए भी.
एक वीडियो में कुछ विक्रेताओं को ट्रेन में अवैध रूप से पानी की बोतलें बेचते हुए दिखाया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर आक्रोश पैदा किया है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हाल का है और कुर्ला एक्सप्रेस में हुई एक घटना को दिखाता है, जहां एक यात्री इन विक्रेताओं का सामना करता दिखाई दे रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसमें भारतीय रेलवे और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग किया गया है. यात्री पान मसाला विक्रेताओं से सवाल करता है, जो ट्रेन में चढ़ गए हैं. बाद में पेंट्री मैनेजर मौके पर पहुंचता है और यात्री को रिकॉर्डिंग रोकने के लिए कहता है. यात्री खराब केटरिंग प्रबंधन पर मैनेजर की आलोचना करता है. यह वीडियो “ट्रेन में लोकल पानी बेचने पर हुआ बवाल, यात्री ने बनाया वीडियो #indianrailway #viralvideo #breakingnews #aajnewjdekhakya” जैसे कैप्शन के साथ सर्कुलेट हो रहा है.
ट्रेन में लोकल पानी बेचने पर हुआ बवाल, यात्री ने बनाया वीडियो #indianrailway #viralvideo #breakingnews #aajnewjdekhakya pic.twitter.com/4ZAp4cqA97
— NEWJ (@NEWJplus) March 16, 2025