OMG! खेत में एक साथ नजर आए 2 अजगर, लंबाई देखकर किसानों के उड़े होश, मची अफरा-तफरी

हाइलाइट्स
खेत में अचानक निकते 2 अजगर
अजगर निकलने से ग्रामीणों में फैली दहशत
वन विभाग टीम ने रेस्क्यू कर दोनों अजगर को जंगल में छोड़ा
राजसमंद. राजस्थान के राजसमंद जिले के सिरोड़ी गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक किसान के खेत में अचानक एक साथ दो विशालकाय अजगर निकल आए. ग्रामीणों में अजगर निकलने की सूचना फैलते ही अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ भी एकत्रित हो गई. जिस भी व्यक्ति ने इसे देखा वह भौचक्का होकर देखता रह गया. दरअसल मंगलवार 21 नवंबर की सुबह किसान खेत में गेहूं की फसल को पानी दे रहा था. इसी दौरान उसकी नजर मेढ़ में गई, जहां एक साथ दो अजगर चहल कदमी कर रहे थे. एक साथ 2 अजगर नजर आने से किसानों में अफरा-तफरी मच गई.
वहीं मौके पर मौजूद किसान मुन्ना लाल ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी. वन विभाग के वनरक्षक पन्नालाल कुमावत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान दोनों अजगर खेत के एक बिल में दुबक कर बैठे गए. पन्नालाल ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों अजगर का रेस्क्यू कर उन्हें पकड़कर जंगल में छोड़ा.
12 और 8 फिट लंबे थे अजगर
रेस्क्यू के लिए पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने बिल में छुपकर बैठे दोनों अजगर को खुदाई कर बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. कर्मचारी ने बताया कि रेस्क्यू किए गए दोनों अजगर में एक की लंबाई 12 फीट तो दूसरा 8 फीट लंबा था. बड़ी मशक्कत के साथ दोनों अजगर का रेस्क्यू कर उन्हें बोरे में डाल सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. इस दौरान मौके पर किसानों की भीड़ लग गई.
खेतों में उगी फसल को दे रहे पानी
दरअसल इस समय तक किसानों के खेतों में गेहूं, चने और सरसों की खेती शुरु हो चुकी होती है. ऐसे में किसान खेतों में उगी फसलों को पानी देते है. इसी क्रम में खेत में सुबह-सुबह किसान मुन्ना लाल फसलों को पानी दे रहा था. उसी समय अचानक दो अजगर निकल आने से दहशत फैल गई.
कुंडली में जकड़ कर करते शिकार
बता दें, अजगर जहरीले नहीं होते हैं और अपने शिकार को कुंडली में जकड़ लेते हैं. अजगर अपनी शक्तिशाली मांसपेशियों के सहारे कसकर उसकी जान ले लेते है. इसके बाद धीरे-धीरे उसे निगल लेते है. शिकार को निगलते समय अजगर के मुंह से बहुत ज्यादा तादाद में लार भी निकलती है. अपना मुह पूरा खोलने के कारण ये शिकार को पूरा निगल जाते हैं.
.
Tags: Python Viral Video, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 21, 2023, 11:44 IST