OMG: 10 फीट लंबाई, 30KG चाबी…राम मंदिर के लिए 400 KG का ताला बना रहा है दंपति

अयोध्या. पूरी दुनिया में राजनीति का केंद्र बना हुआ अयोध्या के राम मंदिर में लगने वाला ताला अलीगढ़ में तैयार होने की खबरें पिछले दिनों काफ़ी तेजी से लोगों के बीच पहुँची हैं. जितना विशाल और सुंदर अयोध्या का राम मंदिर बनने जा रहा है, उसी के हिसाब से अलीगढ़ में विशालकाय ताला दंपति कारीगर तैयार कर रहे हैं. लेकिन, इन दिनों ताले को तैयार करने वाले दंपति की ओर से बहुत ही निराशाजनक ख़बर सामने आई है.
ताला कारीगर सत्यप्रकाश और उनकी पत्नी रुकमड़ी का कहना है कि बहुत ही शिद्दत से 400 किलो का ताला तैयार कर राममंदिर को भेंट करने था, लेकिन, अब ताला बनाने के लिए करीब 3 लाख रुपये की जरूरत पड़ रही है. इसका इंतजाम नहीं हो रहा है. कम पड़ रही रकम के इंतजाम के लिए कारीगर दंपति ने निवर्तमान डीएम सेल्वा कुमारी से लेकर, मौजूदा सांसद सतीश गौतम, बीजेपी के दो विधायकों के दर पर पहुँचे, लेकिन सभी ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि आपके इस ताले के लिए कोई बजट नहीं है. इसी लिए अब ताला कारीगर दंपति अपने प्लॉट को बेचने को मजबूर होते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, ताला बनाने के हुनर के माहिर ज्वालापुरी गली नंबर 5 के सत्य प्रकाश शर्मा पहले भी कई बड़े ताले बना चुके हैं. इनका 300 किलो का ताला खूब चर्चा में रहा था. इस रिकार्ड को उन्होंने अब 400 किलो का ताला बनाकर तोड़ा है. वे 40 साल से ताला निर्माण से जुड़े हुए हैं. इनके पिता भोजराज शर्मा से ताला निर्माण की कला विरासत में मिली. इनकी पीढ़ी करीब 100 साल से जुड़े हुए हैं.
65 वर्षीय सत्यप्रकाश मजदूरी पर ताला तैयार करते हैं. उनका कहना है कि कारोबार क्षेत्र में तो काफी पहचान बना ली है. अब तो इस कारोबार को नई पीढ़ी उड़ान दे. अलीगढ़ की पहचान बनाने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा ताला बनाकर तैयार कर रहे है. 9 इंच मोटाई का यह ताला लोहे का है. इसके लिए दो चाबियां तैयार की गई हैं. चार फीट का ताले का कड़ा है. इसके निर्माण पर एक लाख रुपए का खर्च आया है और इसकी कला और हुनर की सभी ने तारीफ की है. इस कला की निखारने के लिए सरकारी स्तर पर प्रयास की जरूरत है.
पत्नी रुकमणी शर्मा ने बताया कि यह आसानी से नहीं टूटेगा. श्रीराम मंदिर अद्भुत बन रहा है और वहां की हर चीज अद्भुत होनी चाहिए, इसलिए अलीगढ़ का यह ताला मंदिर के लिए भेंट किया जाएगा. अयोध्या के लिए भेजने से पहले इस ताले में कई बदलाव किए जाने हैं. आयरन का हुड़का, बाक्स, लीवर को पीतल से तैयार किया जाएगा. ताले की बाडी पर स्टील की स्क्रेप सीट लगाई जाएगी. यह ताला 400 किलो का है और इसकी लंबाई 10 फीट ऊंची व 6 फीट चौड़ी है. वहीं, इस ताले को खोलने वाली चाबी भी 30 किलोग्राम बजनी 4 फीट लंबी तैयार की गई है. ताले को तैयार करने वाले दंपत्ति के बताए अनुसार इस ताले को बनाने में अब तक ₹1लाख की लागत आई है.
लेकिन, अब ताला बनाने के लिए करीब 3 लाख रुपये की जरूरत पड़ रही है, जिसका इंतजाम नहीं हो पा रहा है. कम पड़ रही रकम के इंतजाम के लिए कारीगर दंपति ने निवर्तमान डीएम सेल्वा कुमारी से लेकर, मौजूदा सांसद सतीश गौतम, बीजेपी के दो विधायकों के दर पर पहुँचे, लेकिन सभी ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि आपके इस ताले के लिए कोई बजट नहीं है. इसीलिए अब ताला कारीगर दंपति अपने प्लॉट को बेचने को मजबूर होते नजर आ रहे हैं.
.
Tags: Ayodhya ram mandir, Ram Mandir Bhoomi Pujan, Ram mandir construction
FIRST PUBLISHED : August 07, 2023, 08:30 IST