OMG News: बाईं तरफ नहीं, सीने में दाईं तरफ धड़कता है चूरू की रामप्यारी का दिल, डॉक्टर हैरान
रिपोर्ट : नरेश पारीक
चूरु. राजस्थान के चूरु जिले की तारानगर तहसील में हैरान कर देनेवाला मेडिकल साइंस का एक अजब मामला सामने आया है. यहां की एक महिला का हृदय उसके शरीर में दाईं ओर है जबकि लीवर बाईं ओर. बता दें कि आम इनसान के शरीर में हृदय बाईं ओर होता है जबकि लीवर दाईं ओर.
यह मामला जहांतारानगर कस्बे का है. यहां के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाने आई महिला रामप्यारी के सीने व पेट में पाए जाने वाले अंग की स्थिति सामान्य स्थिति की तुलना में विपरीत जगहों पर पाई गई. मेडिकल टर्म में इस बीमारी को साइट्स इनवर्सस कहा जाता है.
आपके शहर से (चूरू)
मेडिकल का यह रेयरेस्ट ऑफ द रेयर केस डॉक्टर सज्जन कुमार के सामने आया है. उन्होंने बताया कि रामप्यारी नामक महिला लगातार पेट दर्द होने की शिकायत लेकर तारानगर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाने आई थी. जब उनकी सोनोग्राफी की तो पता चला कि रामप्यारी साइट्स इनवर्सस बीमारी से ग्रसित हैं. यह लाखों में किसी एक को होती है. इस बीमारी में मरीज के सीने और पेट में पाए जाने वाले अंग सामान्य स्थिति की तुलना में विपरीत जगहों पर पाई जाते है. अर्थात इनमें हृदय और प्लीहा दाईं ओर पाया जाता है जबकि लीवर बाईं ओर. रामप्यारी ने बताया कि आज तक उसकी इस बीमारी का पता कोई चिकित्सक नहीं लगा पाया और न उसे पता था.
डॉक्टर सज्जन कुमार रोहिवाल ने बताया कि महिला की सोनोग्राफी करते वक्त वह भी एकबारगी चकरा गए थे और समझ नही पाए कि आखिर माजरा क्या है. डॉक्टर सज्जन कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने अब तक के चिकित्सकीय करियर में ऐसा केस पहली बार देखा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Churu news, Latest Medical news, OMG News
FIRST PUBLISHED : May 05, 2023, 08:40 IST