OMG Tallest Grass In World field this grass is more than 22 feet high

Last Updated:April 07, 2025, 19:00 IST
ग्रामीण क्षेत्र में इस घास को आसानी से देखा जा सकता है. इस घास पर सफेद फूल भी आते हैं और पतले हरे रंग की पत्तियां होती हैं. आमतौर पर सरकंडा घास की ऊंचाई 10 से 15 फिट ऊंची होती है.X
यह घास 20-22 फीट है ऊंची
हाइलाइट्स
किसान अशोक ने 20-22 फीट ऊंची सरकंडा घास उगाई.अशोक 25-28 फीट लंबी घास उगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं.सरकंडा घास का उपयोग आवास, फर्नीचर और दवाइयों में होता है.
सीकर:- राजस्थान के सीकर जिला में एक किसान विश्व की सबसे लंबी घास उगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहा है. किसान ने खेत और जंगली इलाकों में उगने वाली सरकंडा घास को अपने खेत में लगाया है. ग्रामीण क्षेत्र में इस घास को आसानी से देखा जा सकता है. इस घास पर सफेद फूल भी आते हैं और पतले हरे रंग की पत्तियां होती हैं. आमतौर पर सरकंडा घास की ऊंचाई 10 से 15 फिट ऊंची होती है. लेकिन उन्नत किसान अशोक कुमार शर्मा ने अपने खेत में 20 से 22 फीट ऊंची सरकंडा घास उगा दी है.
बीज से उगाया था पौधाकिसान अशोक कुमार ने लोकल 18 को बताया कि उनके द्वारा उगाई गई सरकंडा घास अब तक की सबसे लंबी घास है. कुछ महीने पहले उन्हें सरकंडा के बीज मिले थे, जिसके बाद उन्होंने उन सभी बीजों को एक पत्थर के नीचे दबा दिया. आमतौर सरकंडा घास बीज से नहीं उगता है. लेकिन अशोक कुमार ने कुछ दिनों बाद देखा कि पत्थर के नीचे दबाए गए सरकंडा घास के बीज अब अंकुरित हो रहे हैं. किसान ने अंकुरित घास को लगातार पानी देना शुरू कर दिया और देखते-देखते वह घास 20 से 22 फीट लंबी हो गई.
सबसे लंबी घास का वर्ल्ड रिकॉर्डकिसान अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि साधारण सरकंडा घास 15 से 16 फीट ऊंची होती है, उसके द्वारा तैयार की गई यह घास 20-22 फीट ऊंची हो गई है. वे उसे लगातार पानी दे रहे हैं और देखभाल कर रहे हैं. वे 25 से 28 फीट लंबा करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहता है. इसके अलावा वे इस घास से बीज भी तैयार कर रहे, ताकि इसी प्रकार की घास और भी उगाई जा सके.
सरकंडा घास के उपयोगलंबी पतली टहनियों वाली सरकंडा घास किसानों के लिए बहुत उपयोगी होती है. किसान इस घास का प्रयोग अपने आवास बनाने व छप्पर बनाने के लिए करता रहा है. इसके अलावा सरकंडा गांव से आलमारी कुर्सी पलंग सोफा वह स्टॉल भी बनाए जाते हैं. सरकंडा कूटीर उद्योग भी शुरू किया जा सकता है. वहीं, इस घास का प्रयोग आयुर्वेदिक रूप में दवाइयां बनाने के लिए भी किया जाता है. इसकी पत्तियों से निकले गए रस का उपयोग टूथपेस्ट साबुन बनाने में किया जाता है. इसकी लुगदी से फिल्टर बनाए जाते हैं.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
April 07, 2025, 19:00 IST
homerajasthan
किसान ने अपने खेत में उगाई विश्व की सबसे ऊंची घास, 22 फिट से अधिक ऊंचाई