OMG :अचानक आधी रात को ढह गई सरकारी स्कूल की छत, छुट्टी के कारण टला बड़ा हादसा

करौली. राजस्थान के करौली में एक बड़ा हादसा होते होते बचा. यहां आधी रात को एक सरकारी स्कूल की छत की पट्टियां एक के बाद एक ढह गयीं. गनीमत रही कि मोहर्रम की छुट्टी होने के कारण स्कूल बंद था. इसलिए किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.
यह पूरा मामला करौली शहर के बीचों-बीच स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का है. ये स्कूल लंबे समय से राजाशाही जमाने की बिल्डिंग एक में संचालित है. इस इमारत का आधा सा हिस्सा कई साल से जर्जर अवस्था में है. विद्यालय में जिस जगह यह हादसा हुआ है. वहां उस वक्त कोई क्लास नहीं लग रही थी. सिर्फ स्कूल का स्टोर रूम था. हालांकि विद्यालय के इस स्थान पर छात्राओं और अध्यापकों की हमेशा आवाजाही लगी रहती है.
रात में हुआ हादसा वरना…बस गनीमत ये रही की छत की पट्टियां रात में टूटीं, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. आधी रात में ही इस घटना की पूरी जानकारी आसपास रहने वाले लोगों ने विद्यालय स्टाफ को दी. सूचना पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सहित अन्य शिक्षक स्कूल पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली. विद्यालय स्टाफ ने इस घटनाक्रम से शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है.
रात 12 बजे मिली सूचनाविद्यालय प्रधानाचार्य सावित्रीबाई मीणा ने बताया पड़ोसियों ने रात 12 बजे उन्हें इस दुर्घटना की सूचना दी. पड़ोसियों ने बताया रात 10 बजे एक तेज आवाज आई. फिर 12 बजे के आसपास जोरदार आवाज के साथ पत्थर गिरने लगे. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर आकर देखा तो एक हॉल की कई पट्टियां टूट कर गिर गयी थीं.
रियासतकालीन स्कूलप्रधानाचार्य ने बताया ये विद्यालय भवन रियासत कालीन है. लंबे समय से उपयोग आ रहा है. हालांकि जिस हॉल मेें घटना घटी वहां फिलहाल छात्राओं को नहीं बिठाया जाता था. शहर के बीचों-बीच स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय में पहली से 12वीं तक की कक्षा में 600 से अधिक छात्राएं पढ़ती हैं.
जल्द मरम्मत की मांगप्रधानाचार्य सावित्री मीणा ने बताया क्षतिग्रस्त कमरा कार्यालय के पिछले भाग में स्थित है. जर्जर होने के कारण शिक्षक काफी समय से सावधानी बरत रहे थे. इसलिए किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने बताया विद्यालय का बी-ब्लॉक रियासत कालीन होने के कारण जर्जर है. उन्होंने विद्यालय भवन की जल्द से जल्द मरम्मत कराने की भी मांग की है.
Tags: Karauli news, Local18
FIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 08:11 IST