OMG: वाह क्या जुगाड़ लगाया है! पॉट से लेकर ड्रिप इरिगेशन सिस्टम तक, इस गार्डन में कबाड़ से बना है सबकुछ

बाड़मेर:- कहते हैं कि गार्डनिंग का शौक किसी नशे की तरह होता है, एक बार चढ़ गया, तो आसानी से नहीं उतरता है. यही नशा करीब 10 सालों से बाड़मेर के आनंद माहेश्वरी को भी है, जिसका नतीजा यह हुआ कि आज उनका घर किसी थीम गार्डन की तरह सजा हुआ है. घर आने वाला कोई भी मेहमान उनकी कला की तारीफ करते नहीं थकता है और उनके गार्डन डेकोर आइडिया को अपनाता भी है.
पॉट से लेकर ड्रिप इरीगेशन सिस्टम में लगाया जुगाड़राजस्थान जैसे गर्म इलाकों में जहां पौधे लगाना मुश्किल होता है, वहां बाड़मेर के आनंद महेश्वरी ने अपने घर की छत पर 1000 स्क्वायर फिट पर करीब 1 हजार से अधिक पौधे लगाए हैं, वह भी खाली डिब्बों और प्लास्टिक की बोतलों में. उन्होंने इंटरनेट पर देखकर अपनी छत पर हाइड्रोपोनिक सेटअप भी तैयार किया है, जिससे कम पानी की आवक से बढ़िया गार्डनिंग की जा सके.
कबाड़ से बनाया जुगाड़, वेस्टेज वस्तु ली उपयोग मेंउन्होंने दूध की थैली, नमकीन और डिटर्जेंट के पैकेट्स और कोल्डड्रिंक की बोतल में पौधे उगाना शुरू कर दिया. यहां तक कि वह अपने आस-पास के मेडिकल स्टोर्स से खाली थर्माकोल डिब्बे भी लेकर आते और उसमें पौधे लगाते थे. उन्होंने इंटरनेट पर देखकर ही अपने छत पर हाइड्रोपोनिक सेटअप भी तैयार किया है. वहीं अपने घर के बाहरी छज्जे पर रखे पौधों को पानी देने के लिए उन्होंने खुद से ही एक ड्रिप इरिगेशन सिस्टम भी बनाया है.ये भी पढ़ें:- 10वीं या 12वीं के बोर्ड एग्जाम में कर जाएंगे टॉप, ई-पाठशाला पर मिल रहा ऑनलाइन क्लास, रिवीजन में करेगा मदद
आनंद 10 साल से कर रहे गार्डनिंगआनंद लोकल 18 को बताते है कि 10 साल से वह घर की छत पर गार्डनिंग कर रहे हैं. उनके गार्डनिंग में करीब 150 से अधिक किस्मों के करीब 1 हजार पौधे लगाए गए हैं, जिसमें अडेनियम, बोगनबेलिया, औषधीय, कैक्टस सहित अन्य पौधे लगाए गए हैं, जो उनके घर को हरा भरा बनाए हुए है. वह बताते हैं कि कबाड़ से ही जुगाड़ करके गार्डनिंग की गई है. इसके साथ घर के कचरे का वर्मी कम्पोस्ट के लिए उपयोग कर पौधों के लिए खाद तैयार की गई है.
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 16:31 IST