On anniversary of jaipur bomb blast took place 15 years ago, Rajasthan Patrika tribute to dead by lighting candle at Amar Jawan Jyoti. | Jaipur Bomb Blast: आंखों में नमी और दिलों में आक्रोश, एक ही मांग…दोषियों को मिले फांसी
जयपुरPublished: May 14, 2023 09:54:03 am
Jaipur Bomb Blast : एक बार फिर लोगों की आंखों में नमी थी और दिलों में आक्रोश, जो शनिवार को अमर जवान ज्योति पर नजर आया। मौका था 15 साल पहले हुए सीरियल बम ब्लास्ट के धमाकों की बरसी पर राजस्थान पत्रिका की ओर से अमर जवान ज्योति पर कैंडल जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि देने का। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।
पत्रिका. Jaipur Bomb Blast: एक बार फिर लोगों की आंखों में नमी थी और दिलों में आक्रोश, जो शनिवार को अमर जवान ज्योति पर नजर आया। मौका था 15 साल पहले हुए सीरियल बम ब्लास्ट के धमाकों की बरसी पर राजस्थान पत्रिका की ओर से अमर जवान ज्योति पर कैंडल जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि देने का। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। शाम होते ही लोगों ने यहां पंहुचना शुरू कर दिया। बच्चे हो या फिर वृद्ध या जवान और महिलाएं सभी अमर जवान ज्योति पहुंचे और कैंडल जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। तेज हवा के बीच लोगों ने मोमबत्ती की बजाय मोबाइल टॉर्च की रोशनी से दोषियों के अब तक चिन्हित नहीं होने पर आक्रोश जताया।