जन्माष्टमी पर उदयपुर में छूट की बारिश, मटकी फोड़ कार्यक्रम के साथ लीजिए आकर्षक ऑफर्स का आनंद
उदयपुर: उदयपुर शहर जो अपनी खूबसूरती और शांति के लिए दुनिया भर में जाना जाता है, हाल ही में दो छात्रों के बीच हुए विवाद के बावजूद, पर्यटकों के लिए एक सुरक्षित और आनंददायक गंतव्य बना हुआ है. शहर के स्थानीय होटल व्यवसायी राजेश अग्रवाल ने बताया कि आने वाले वीकेंड और जन्माष्टमी के लिए शहर पूरी तरह से तैयार है, और विशेष रूप से पर्यटकों के लिए ऑफर्स और कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
उन्होंने बताया था कि आने वाले वीकेंड और जन्माष्टमी के लिए उदयपुर के होटल और रिजॉर्ट्स में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. मटकी फोड़ कार्यक्रम से लेकर विभिन्न पर्यटन स्थलों के दौरे के लिए अलग-अलग प्लान तैयार किए गए हैं. पर्यटकों को कुंभलगढ़ और चित्तौड़गढ़ दुर्ग का भ्रमण भी करवाया जा रहा है.
दुनिया के बेहतरीन शहरों में से एक है उदयपुरउदयपुर को दुनिया के बेहतरीन शहरों में से एक माना जाता है और इसे विभिन्न कैटेगरी में शामिल किया गया है. एकल महिला सुरक्षा के लिहाज से यह शहर सुरक्षित है, वहीं सोलो ट्रैवलिंग के लिए भी इसे महत्वपूर्ण माना जाता है. यह शहर बेस्ट रोमांटिक सिटी के रूप में भी जाना जाता है, जहां लोग अपनी शादी के लिए आते हैं.
पर्यटकों का पसंदीदा गंतव्य, रोमांटिक सिटी के रूप में भी प्रसिद्धआने वाले वीकेंड और जन्माष्टमी के लिए उदयपुर पूरी तरह तैयार, पर्यटकों के लिए खास ऑफर्सघटनाक्रम के बाद भी पर्यटकों ने महसूस की सुरक्षा, शहर घूमने का लिया आनंदहोटल और रिजॉर्ट्स में विशेष कार्यक्रम, मटकी फोड़ और दुर्गों का भ्रमण शामिलसोलो ट्रैवलिंग और रोमांटिक डेस्टिनेशन के रूप में भी उदयपुर बना है खास
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 11:42 IST