Anupama: शॉकिंग ट्विस्ट! जेल की तस्वीरें देखते ही बिगड़ी वसुंधरा कोठारी की तबीयत, अनु की रसोई पर मंडाराया संकट?

Last Updated:March 31, 2025, 09:27 IST
Anupama 30 March 2025 Written Episode: अनुपमा फिर से सही के लिए लड़ने को तैयार है, लेकिन इस बार उसे बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. राघव की बिगड़ती हालत देख अनुपमा उसकी देखभाल करती है, जिससे कृष्ण कुंज के …और पढ़ें
अनुपमा का आया ट्विस्ट….(फोटो साभार- file photo)
हाइलाइट्स
वसुंधरा कोठारी की जेल की तस्वीरें देखकर तबीयत बिगड़ी.अनुपमा ने राघव की देखभाल की, कृष्ण कुंज के लोग नाराज.अनु की रसोई का मोहल्ले वालों ने बायकॉट किया.
नई दिल्ली : फेमस टीवी शो अनुपमा (Anupama) के 30 मार्च 2025 के एपिसोड में लोगों को जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा. रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर इस शो में इस बार भी अनुपमा अपनी सच्चाई और इंसानियत के लिए पूरी दुनिया से टकराने को तैयार है, लेकिन इसके कारण अनुपमा को बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. कल के एपिसोड में अनुपमा राघव की खराब तबीयत देखकर परेशान होगी. जब राधा को ये अहसास होगा कि राघव ने शायद काफी समय से खाना नहीं खाया है, तो अनुपमा अपने हाथों से उसे खाना खिलाएगी. इस देखभाल से राघव को कुछ राहत मिलेगी, लेकिन ये घटना कृष्ण कुंज में नई मुश्किलें खड़ी कर सकती है.
दूसरी ओर, कोठारी मेंशन में बड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा जब राही, वसुंधरा कोठारी को जेल की कुछ फोटो दिखाएगी. फोटो देखते ही वसुंधरा की तबीयत बिगड़ जाएगी, जिससे राही के मन में सवाल उठेंगे- आखिर इन फोटों में ऐसा क्या था जिसने उन्हें इतना विचलित कर दिया? बाद में, वसुंधरा अपने बेटे पराग को अपनी चिंता बताएगी. पराग उसे आश्वस्त करेगा कि उसने स्थिति संभाल ली है, लेकिन वसुंधरा को शक रहेगा. बातचीत के दौरान जब वो पूछेगी, “क्या वो सच में राघव ही था?” तो पराग इस बात की पुष्टि करेगा कि हां, वही था, लेकिन जेल में बंद था. वो आगे कहेगा कि ये अतीत कभी किसी के सामने नहीं आएगा.
प्रेम और राही को हुआ शक
पराग और वसुंधरा की इस गुप्त बातचीत का एक हिस्सा प्रेम और राही भी सुन लेंगे. जब वे पराग से इस बारे में सवाल करेंगे, तो वो बात को घुमाने की कोशिश करेगा और कहेगा कि बा को पुलिस और जेल से डर लगता है, इसलिए वे परेशान थीं. लेकिन प्रेम और राही को इस बात पर पूरा यकीन नहीं होगा और उन्हें लगेगा कि कोई बड़ा राज छुपाया जा रहा है.
अगली सुबह अनुपमा के लिए एक और बड़ा झटका आएगा जब उसे पता चलेगा कि कृष्ण कुंज के लोग उसके खिलाफ हो गए हैं. वजह ये होगी कि उसने अनु की रसोई में राघव को जगह दी है. लोग इससे नाराज होंगे और उसे समझाने की कोशिश करेंगे, लेकिन अनुपमा अपने फैसले पर अडिग रहेगी.
अनु की रसोई पर संकट
इसके बाद कहानी में नया मोड़ तब आएगा जब लोग अनुपमा की रसोई से खरीदे गए सामान को वापस कर देंगे. वे दरवाजे पर सामान रखकर साफ कहेंगे कि जब तक राघव वहां रहेगा, वे उसका बायकॉट करेंगे. इस बीच, राही भी वहां पहुंच जाएगी और अपनी मां से भिड़ जाएगी. वो अनुपमा से सवाल करेगी कि उसने एक अपराधी को क्यों घर रखा है. क्या अनुपमा अपने उसूलों पर कायम रह पाएगी, या उसे अपने फैसले की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी?
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
March 31, 2025, 09:27 IST
homeentertainment
अनुपमा फिर से हुई अकेली! अपनी ही बेटी से हुआ टकराव, वजह जानकर रह जाएंगे दंग!