Entertainment

सीएम रेवंत रेड्डी के आरोप पर भड़कीं दीया मिर्जा, तेलंगाना सरकार की समझ पर उठाए सवाल- ‘दावे से पहले जांच लें…’

Last Updated:April 06, 2025, 23:39 IST

Dia Mirza and CM Revanth Reddy: तेलंगाना सरकार 400 एकड़ में फैले जंगल को हटाकर आईटी प्रोजेक्ट बनाना चाहती है, जिसका दीया मिर्जा समेत तमाम फिल्म स्टार्स ने विरोध किया. सीएम रेवंत रेड्डी ने दीया मिर्जा के विरोध प…और पढ़ेंसीएम रेवंत रेड्डी के आरोप पर भड़कीं दीया, तेलंगाना सरकार की समझ पर उठाए सवाल

एक्ट्रेस दीया मिर्जा समेत कई सितारे तेलंगाना सरकार के प्रोजेक्ट के खिलाफ हैं.

हाइलाइट्स

दीया मिर्जा ने तेलंगाना सरकार के जंगल कटाई प्रोजेक्ट का विरोध किया.सीएम रेवंत रेड्डी ने दीया पर एआई इमेज इस्तेमाल का आरोप लगाया.दीया ने ट्वीट कर आरोपों को झूठा बताया और फैक्ट चेक की मांग की.

नई दिल्ली: तेलंगाना सरकार के एक प्रोजेक्ट का कई बॉलीवुड सितारे लगातार विरोध कर रहे हैं, जिसके तहत हैदराबाद के कांचा गाचीबोवली में 400 एकड़ में फैले जंगल को हटाकर आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की योजना शामिल है. दीया मिर्जा, जॉन अब्राहम, सोनाक्षी सिन्हा समेत तमाम सितारे मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से इसे रोकने की अपील कर रहे हैं, लेकिन अब यह मुद्दा राजनीति रूप लेता दिख रहा है. दरअसल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने दीया मिर्जा के विरोध पर सवाल खड़े करते हुए आपत्ति जताई थी, जिसका जवाब अब दीया मिर्जा ने ट्वीट करके दिया है.

दीया मिर्जा ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कल एक ट्वीट किया. उन्होंने कंचा गाचीबोवली में हालात को लेकर कुछ दावे किए. उनमें से एक दावा था कि मैंने स्टूडेंट के विरोध प्रदर्शन के सपोर्ट में फर्जी एआई जनरेटेड इमेज /वीडियो का इस्तेमाल किया है, जो 400 एकड़ में फैले जंगल को बचाने के लिए था जिसे सरकार नीलाम करना चाहती है.

दीया मिर्जा का बेबाक बयानदीया मिर्जा ने पोस्ट में साफ कहा, ‘यह बिल्कुल झूठा बयान है. मैंने एक भी एआई जनरेटेड या वीडियो पोस्ट नहीं किया है. मीडिया और तेलंगाना सरकार को ऐसे दावे करने से पहले फैक्ट की जांच कर लेनी चाहिए.’ लोग दीया मिर्जा के सपोर्ट में कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कहता है, ‘एक मजबूत और स्पष्ट जवाब. फर्जी दावों और राजनीति पर सच की जीत होगी.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘एआई के दौर में जांचना और सफाई देना दोनों जरूरी है.’

Dia Mirza, CM Revanth Reddy, Kancha Gachibowli, Dia Mirza react on Revanth Reddy allegation, Chief Minister Revanth Reddy, Telangana government, Kancha Gachibowli forest, Kancha Gachibowli news, telangana forest, telangana deforestation, Kancha Gachibowli john abraham, Kancha Gachibowli raveena tandon
(फोटो साभार: X)

‘जंगल की कीमत पर ‘विकास’ विनाश है’एक्ट्रेस दीया मिर्जा कांचा गाचीबोवली के जंगल की कटाई पर चिंता जताती रही हैं. उन्होंने कहा था, ‘स्टूडेंट ऐसे भविष्य के लिए आवाज उठा रहे हैं जहां नेचर फल-फूल सके. आईटी पार्क नहीं, जंगल युवाओं को स्थिर भविष्य का मौका देते हैं. जंगल की कीमत पर ‘विकास’ विनाश है. कांचा वन को बचाएं. सोनाक्षी सिन्हा ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तेलंगाना सरकार की आलोचना की और जंगल को बचाने के लिए जापान सरकार की नीतियों की तारीफ की.

Dia Mirza, CM Revanth Reddy, Kancha Gachibowli, Dia Mirza react on Revanth Reddy allegation, Chief Minister Revanth Reddy, Telangana government, Kancha Gachibowli forest, Kancha Gachibowli news, telangana forest, telangana deforestation, Kancha Gachibowli john abraham, Kancha Gachibowli raveena tandon
(फोटो साभार: X)

जॉन अब्राहम ने की मुख्यमंत्री से अपीलएक्टर जॉन अब्राहम ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से प्रोजेक्ट को रद्द करने की सीधे अपील की और कहा कि जंगल की कटाई से शहर और जानवरों को नुकसान पहुंचेगा. जॉन ने अपने बयान में लिखा, ‘आपसे अनुरोध है कि कांचा गाचीबोवली में 400 एकड़ के जंगल को काटने के प्रोजेक्ट को रद्द करें, जो शहर के लिए फेफड़ों की तरह है और दशकों से वन्यजीवों का घर है. पेड़ काटने से जीवों का घर छिन जाएगा.’

First Published :

April 06, 2025, 23:39 IST

homeentertainment

सीएम रेवंत रेड्डी के आरोप पर भड़कीं दीया, तेलंगाना सरकार की समझ पर उठाए सवाल

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj