सावन के चौथे सोमवार को महादेव ने दिए भक्तों को दर्शन, ढोल नगाड़ों के साथ निकले नगर भ्रमण पर

उदयपुर: सावन का महीना भगवान शिव की पूजा और आराधना के लिए विशेष महत्व रखता है. उदयपुर शहर में स्थित महाकाल मंदिर के प्रति हजारों श्रद्धालुओं की गहरी आस्था जुड़ी हुई है. सावन के चौथे सोमवार को महाकाल भगवान की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें भगवान शिव अपने गणों के साथ नगर भ्रमण पर निकले. इस शोभायात्रा में करीब 60 झांकियों के साथ सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया, जिससे पूरा शहर भक्तिमय हो गया.
उदयपुर के रानीरोड स्थित महाकाल मंदिर में सावन के चारों सोमवार को विशेष आयोजन होते हैं. हर सोमवार भगवान शिव की सवारी निकाली जाती है, जिसमें पहले सोमवार को मंदिर की परिक्रमा, दूसरे सोमवार को वनविहार, तीसरे सोमवार को जल विहार और चौथे सोमवार को नगर भ्रमण कराया जाता है. इस वर्ष सावन के अंतिम सोमवार को भगवान महाकाल की अर्धनारीश्वर रूप में शोभायात्रा निकाली गई, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया.
श्रद्धा का दृश्य देखने योग्य हैमहाकाल मंदिर की पूजा-अर्चना उज्जैन के ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर की तर्ज पर की जाती है. मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां स्थित शिवलिंग स्वंयभू है और इसकी स्थापना किसी ने नहीं की थी. बाबा गोरखनाथ यहां पूजा-अर्चना किया करते थे, इस मंदिर में आने वाले हर भक्त की मनोकामना महादेव पूर्ण करते हैं, और सावन के इस पवित्र महीने में यहां की आस्था और श्रद्धा का दृश्य देखने योग्य होता है.उदयपुर का महाकाल मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि यहाँ की परंपराएं और अनुष्ठान भी इसे खास बनाते हैं। महाकाल की इस भव्य शोभायात्रा ने शहर में एक अद्वितीय धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव का माहौल बनाया।
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 16:16 IST