On the very first day of Nautapa heat broke records, mercury of Phalodi reached 50 degrees, no relief from heat in future
जयपुर ग्रामीण. राजस्थान में नौतपा ने पहले दिन ही गर्मी के रिकॉर्ड तोड़ दिया. नौतपा का असर प्रचंड गर्मी के रूप में दिखाई दिया. मौसम विभाग द्वारा नौतपा की शुरुआत में 50 डिग्री पारा पहुंचने का अंदेशा लगाया जा रहा था जो सही साबित हुआ. शनिवार को फलौदी का तापमान 50 डिग्री दर्ज किया गया. जो कि देश में सबसे गर्म स्थान रहा. इससे पहले 19 मई 2016 को फलौदी में 51 डिग्री तापमान दर्ज किया जा चुका है. वहीं एक जून 2019 को भी 50.8 डिग्री तापमान यहां रह चुका है.
कई जगह बारिश तो कई जगह बढ़ा तापमानप्रदेश के करीब आधा दर्जन जिलों में दिन का तापमान 46 डिग्री के पार दर्ज किया गया. बाड़मेर में भी पारा 48.8 डिग्री रहा. वहीं जैसलमेर में 48 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. इस बीच जयपुर, दौसा, चाकसू सहित कई स्थानों पर दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और कुछ देर के लिए बादल छाने के साथ ही बूंदाबांदी हुई.
जयपुर में फिर तापमान बढ़ाजयपुर में भी शनिवार को गर्मी और लू के असर के बीच तापमान फिर से बढ़ गया और यहां दिन का तापमान 43.8 डिग्री दर्ज किया गया वहीं बीती रात का तापमान 31.2 डिग्री रहा. हीटवेव के कारण शनिवार को अजमेर के किशनगढ़ में गर्मी से दो लोगों की और जालौर भीलवाड़ा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
आगे भी गर्मी से राहत नहींमौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन दिनों में राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है. राज्य में चल रही तीव्र हीटवेव तथा तप्ती रातों का दौर आगामी तीन-चार दिन जारी रहेगा.
Cyclone Remal: रेमल तूफान से बिहार के 12 जिलों में बारिश के आसार, जानें मौसम अपडेट
वहीं 29 मई से पूर्वी राजस्थान और 30 मई से पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है. इसके अलावा जून के प्रथम सप्ताह में राज्य के ज्यादातर भागों में अधिकतम तापमान सामान्य के आस-पास दर्ज होने की संभावना है.
Tags: Heat Wave, Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 08:02 IST