Sports

On this day Ms dhoni hit century in Asia 11 vs africa 11 match | जब 72 रन पर थे 5 विकेट, फिर आया धोनी का तूफान उड़ी गई थी विरोधी टीम, जड़ा था शानदार शतक

ये भी पढ़ें – Top 5 बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में छ’क्का लगाकर की पारी की शुरुआत MS Dhoni ने एशिया इलेवन के खिलाफ के जड़ा था तूफानी शतक –10 जून 2007 को एम एस धोनी ने नाबाद 139 रनों की पारी खेली थी। आपको बता दें धोनी की यह शानदार पारी एशिया इलेवन की तरफ से खेलते हुए अफ्रीका इलेवन के खिलाफ आई थी। साल 2007 में एशिया इलेवन और अफ्रीका इलेवन के बीच तीन मैचों की सीरीज हुई थी, इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में धोनी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया था। धोनी की इस पारी की बदौलत ही एशिया इलेवन अफ्रीका 13 को हराने में कामयाब रही।
911.jpg
IMAGE CREDIT: Social Media

72 रनों पर हो गयी थी आधी टीम आउट –
अफ्रीका इलेवन के खिलाफ खेले गए इस मैच में धोनी ने दबाव में शानदार बल्लेबाजी की, गौरतलब है कि इस मैच में 72 रनों पर एशिया इलेवन के पांच बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे और इस समय धोनी बैटिंग के लिए उतरते हैं। वहीं क्रीज की दूसरी ओर महेला जयवर्धने मौजूद होते हैं। दोनों ने छठे विकेट के लिए 218 रनों की साझेदारी कर मैच में एशिया इलेवन को आगे कर दिया। धोनी ने इस मैच में 57 गेंदों में 15 चौकों और पांच छ’क्कों की मदद से तूफानी अंदाज में 139 रन बनाए थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए एशिया इलेवन ने 331 रनों का लक्ष्य रन बनाए, जवाब में अफ्रीका इलेवन मात्र 318 रन ही बना पाई।

ये भी पढ़ें – David Miller Networth: जानें 33 साल के डेविड मिलर कितनी संपत्ति के हैं मालिक

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj