Rajasthan

on this special day in Jodhpur, bachelors get married after being caned by women. – News18 हिंदी

कृष्णा कुमार गौड़/जोधपुर:- राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी जोधपुर में 27 अप्रैल पुरूषों पर भारी पड़ने वाला है. हर साल की तरह इस साल भी परंपरागत रूप से मनाए जाने वाले धींगा गवर मेले को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हाथो में बेंत लिए महिलाएं और युवतियां अलग-अलग तरह के स्वांग रचकर जब सड़को पर निकलेंगी, तो बेंत की पिटाई से बचने के लिए पुरूष और युवक भागते दौड़ते नजर आएंगे.

इस बेंतमार मेले की परम्परा है कि यदि कुंवारों के बेंत लग जाए, तो जल्द विवाह हो जाता है. वहीं इस बार मेले के दौरान पुलिस कमिश्नरेट की काफी माकूल व्यवस्था रहने वाली है. इस बार 500 से अधिक पुलिस के अधिकारी और जवान व्यवस्थाओं को संभाले नजर आएंगे.

केवल जोधपुर में किया जाता है ये पूजन
महोत्सव के तहत मनाए जाने वाले अनूठे उत्सव धींगा गवर पर सुहागिनों के साथ विधवा महिलाएं भी गवर माता का पूजन करती हैं. इस पूजन से वे गवर माता से अगले जन्म में सदा सुहागन रहने की कामना करती हैं. पौराणिक कथा के अनुसार भगवान शिव ने पार्वती को यह वरदान दिया था कि धींगा गवर का पूजन करने वाली विधवा महिलाओं के अगले जन्म में सुहाग की उम्र लंबी होगी. गणगौर के 16वें दिन धींगा गवर का पूजन होता है. इसमें एक दिन पहले तीजणियां पवित्र सरोवर से जल भरकर लाती हैं व गणगौर माता का पूजन करती हैं. फिर पूजन के आखिरी दिन शाम को आरती के बाद महिलाए विभिन्न स्वांग रचकर सड़कों पर निकलती हैं.

500 से अधिक अधिकारी जवान देंगे ड्यूटी
जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेन्द्र सिंह के निर्देशन में इस मेले को देखते हुए पुलिस की ओर से व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहने वाली हैं. डीसीपी आलोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में धींगा गवर के दिन महिला जवानों से लेकर सिविल वस्त्रों में जवान तैनात होंगे. वहीं ड्रोन से भी पहले वीडियो ग्राफी कराई जाएगी. धींगा गवर मेले को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से अभी से बेहतर इंतजामात कर लिए गए हैं, ताकि मेले के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. पुलिस कमिश्नर राजेन्द्र सिंह के निर्देश का पालन करते हुए डीसीपी आलोक श्रीवास्तव द्वारा पर्याप्त जवान लगाने के साथ ही एक रजिस्टर भी रखा गया है, जिसमें असामाजिक तत्वों को रोकने के साथ उनकी डिटेल्स पूछी जाएगी और रजिस्टर में उसको नोट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- मतदान करण सारूं नूतो…जिला निर्वाचन अधिकारी का अनोखा अंदाज, आम जनता के बीच लूट रहे वाहवाही!

अब 10 से 15 हजार तक रेंट के रचते हैं स्वांगचार
पीढ़ियों से मेले के दौरान ड्रेस इत्यादि तैयार करने का काम करने वाले कमल किशोर ने लोकल 18 को बताया कि धींगा गवर का लगातार क्रेज बढ़ता जा रहा है. अब एक-एक महीने पहले तैयारी चलती है. पहले 2 से ढाई हजार लोगों को मेकअप करके तैयार किया जाता था. बदले समय के साथ काफी बदलाव आया है और स्वांग रचकर निकलने वाली महिलाओं की संख्या भी बढ़ी है.

Tags: Culture, Jodhpur News, Local18, Rajasthan news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj