Rajasthan
साल में इस खास दिन ठाकुर जी करते हैं शाही स्नान, एकादशी महोत्सव का अनुपम दृश्य

जालौर में इस पर्व की खासियत इसका भव्य आयोजन और पूरी श्रद्धा के साथ निकाली जाने वाली रथयात्रा है. इस शोभायात्रा में सभी समाज कृष्ण और राधा की सुशोभित मूर्तियों को सजाए गए भव्य रथों (रेवड़ियों) में विराजमान करते हैं और उन्हें शहर भर में घुमाते हैं.