Tech

एक बार और प‍िता बनना चाहते हैं एलन मस्क! क्रिप्टो इन्फ्लुएंसर से पूछा- मेरे बच्‍चे की मां बनोगी? लड़की ने जवाब द‍िया… – hindi news, tech news

नई द‍िल्‍ली. शायद ही ऐसा कोई द‍िन गुजरता है, जब एलन मस्‍क खबर में नहीं होते हैं. एक बार फ‍िर मस्‍क खबरों में हैं.दरअसल, मस्क फिर से बच्चों के प्रति अपने जुनून के कारण चर्चा में हैं. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने क्रिप्टो इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर टिफनी फोंग से अपने बच्चे के लिए पूछा. रिपोर्ट में कहा गया है कि फोंग ने मना कर दिया. इस साल की शुरुआत में फरवरी में एक अन्य महिला – एशले सेंट क्लेयर ने दावा किया था कि उसने टेस्ला के सीईओ के बच्चे को जन्म दिया है. एशले ने WSJ को जो जानकारी दी है, उसके आधार पर वॉल स्‍ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि फोंग एकमात्र प्रभावशाली मह‍िला नहीं हैं, ज‍िसे मस्क ने कॉन्‍टैक्‍ट किया था.

मस्क ने दरअसल, फोंग से ये पूछा था क‍ि क्‍या वो उनके बच्चे को जन्म देंगी? हैरानी की बात ये है क‍ि मस्‍क और फोंग कभी व्यक्तिगत रूप से मिले ही नहीं थे. बता दें क‍ि फोंग क्रिप्टो कम्‍युन‍िटी में एक जानी-मानी हस्ती हैं, जिनके एक्स पर 335,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर 48,000 से अधिक सब्‍सक्र‍ाइबर्स हैं. उन्होंने विवादास्पद क्रिप्टो हस्तियों के साथ खास इंटरव्‍यू प्रकाशित करने के लिए सोशल मीडिया पर पहचान बनाई, जिसमें FTX के संस्थापक सैम बैंकमैन-फ्राइड भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: टिम कुक ने बताया Apple चीन में iPhone क्यों बनाता है; सस्‍ता लेबर नहीं, ये है वजह…

पोस्‍ट को लाइक और कमेंट करने लगे मस्‍कWSJ ने नोट किया कि मस्क ने पिछले साल एक्स पर फोंग के साथ बातचीत शुरू की, अक्सर उनके पोस्ट को लाइक और रिप्लाई किया. कथित तौर पर उनकी भागीदारी ने फोंग की प्रोफाइल को तेजी से बढ़ाने में मदद की और एक समय ऐसा आया, जब फोंग ने केवल दो सप्‍ताह के भीतर प्लेटफॉर्म के ऐड रेवेन्‍यू शेयर‍िंग प्रोग्राम के जर‍िए $21,000 कमाए.

मस्‍क ने भेजा मैसेजसब कुछ ठीक चल रहा था. इंफ्लुएंसर को X से अच्‍छा खास एंगेजमेंट म‍िल रहा था. इसी बीच दुन‍िया के सबसे अमीर शख्‍स एलन मस्‍क ने नवंबर में एक अलग ही टर्न ले ल‍िया. मस्‍क ने फोंग को सीधा मैसेज क‍िया, ज‍िसमें उन्‍होंने फोंग से पूछ लिया क‍ि क्‍या वो उनके बच्‍चे की मां बनेंगी? फोंग हैरान रह गईं. खासकर तब जब वो दोनों एक दूसरे से कभी म‍िले भी नहीं थे. उनकी स‍िर्फ सोशल मीड‍िया के जर‍िए ही बात हुई थी.

यह भी पढ़ें: Google सर्च का URL बदलकर हो जाएगा…, जानिए क्‍या होगा भारतीय यूजर्स पर इसका असर?

फोंग को था ये डरएलन मस्‍क का प्रस्‍ताव देखकर फोंग को ज‍ितनी हैरानी हुई, उससे कहीं ज्‍यादा मन में डर आया. फोंग को डर था क‍ि अगर उन्‍होंने मस्‍क के प्रस्‍ताव को ठुकरा द‍िया तो इसका असर उनके X अकाउंट एंगेजमेंट पर होगा. WSJ के अनुसार, और उनका ये डर सच हो गया.

X पर फोंग के साथ हुआ कुछ ऐसाइस डर के बीच फोंग ने मस्क को मना कर दिया. इसके ल‍िए उन्‍होंने एक वजह भी दी. उन्‍होंने कहा क‍ि वो एक पारंपरिक पारिवारिक संरचना की इच्छा रखती हैं. जर्नल के अनुसार, फोंग ने जैसे ही मस्क के प्रस्‍ताव को अस्‍व‍ीकार क‍िया, उसके तुरंत बाद फोंग को मस्‍क ने अनफॉलो कर दिया और दूसरों के साथ शेयर‍ करने पर गुस्सा वो नाराजगी जाह‍िर करने लगे. इसके बाद, एक्स पर जोंगे की कमाई में काफी गिरावट आई.

बता दें क‍ि इससे पहले एशले सेंट क्लेयर ने भी कुछ ऐसी ही कहानी बयां की, जो एक प्रभावशाली मह‍िला हैं. उन्‍होंने इस साल की शुरुआत में दावा किया था कि उनका और मस्क का एक बच्चा है. उन्होंने WSJ को बताया कि मस्क ने उन्हें अपने कथित रिश्ते के बारे में चुप रहने के बदले में कई मिलियन डॉलर का सौदा पेश किया था – $15 मिलियन की अग्रिम राशि और बच्चे के 21 साल का होने तक $100,000 मासिक. सेंट क्लेयर ने प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया.

Musk को बच्‍चों का जुनूनकारण चाहे चाहे जो भी हो, मस्क बच्चों के पिता बनने के प्रति कुछ हद तक जुनूनी दिखते हैं. अभी उनके चार अलग-अलग महिलाओं से 14 बच्चे हैं. साथ ही, उन्होंने अक्सर वैश्विक जनसंख्या में गिरावट के बारे में गहरी चिंता व्यक्त की है. अरबपति का मानना ​​है कि सभ्यता के भविष्य के लिए अधिक बच्चे पैदा करना महत्वपूर्ण है और उन्होंने इस विश्वास को मंगल ग्रह पर उपनिवेश स्थापित करने के अपने लक्ष्य से भी जोड़ा है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj