World
One dead and three injured in plane crash at Provo airport in Utah | अमरीका के यूटा में एयरप्लेन क्रैश, 1 की मौत और 3 घायल
नई दिल्लीPublished: Jan 04, 2023 05:45:42 pm
Utah Plane Crash: अमरीका में एयरप्लेन क्रैश का एक मामला सामने आया है। यह घटना यूटा के एक एयरपोर्ट पर हुई, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

Plane crash in Utah
अमरीका (United) में ठंड का कहर जारी है। इस वजह से कई उड़ानें भी प्रभावित हो रही हैं। हाल ही में अमरीका के यूटा (Utah) राज्य में एक एयरप्लेन क्रैश की घटना सामने आई है। यूटा के प्रोवो (Provo) शहर के एयरपोर्ट पर एयरप्लेन क्रैश की यह घटना देखने को मिली है। रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार, अमरीकी समयानुसार सुबह 11:35 बजे यह हादसा हुआ जब एक Embraer 505 एयरप्लेन टेकऑफ करने के बाद एयरपोर्ट पर ही क्रैश हो गया। यह एयरप्लेन साइज़ में ज़्यादा बड़ा नहीं होता। इस वजह से एयरपोर्ट के रनवे पर ज़्यादा नुकसान नहीं हुआ।