Rajasthan
one dead in car accident Kishangarh-Hanumangarh Mega Highway | दो ट्रकों की चपेट में आकर कार चकनाचूर, एक की मौत, चार घायल
जयपुरPublished: Feb 19, 2023 07:31:59 pm
किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे स्थित बाबा की ढाणी के पास रविवार सुबह नौ बजे के करीब दो ट्रकों की चपेट में आकर एक कार चकनाचूर हो गई।
निमोद। किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे स्थित बाबा की ढाणी के पास रविवार सुबह नौ बजे के करीब दो ट्रकों की चपेट में आकर एक कार चकनाचूर हो गई। कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों में तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है ।