Onion prices are decreasing, Alwar’s new onion is under pressure | Onion price: प्याज के दाम हो रहे कम, अलवर के नए प्याज का बन रहा दबाव
खरीफ सीजन वाले नए प्याज की आवक मंडियों में शुरू हो चुकी है। अलवर से नए प्याज की आवक ने दामों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। हालांकि बारिश के कारण फसल को नुकसान हुआ है, फिर भी मंडियों में भाव कमजोर होना शुरू हो गए है।
जयपुर
Updated: November 21, 2022 01:45:58 pm
खरीफ सीजन वाले नए प्याज की आवक मंडियों में शुरू हो चुकी है। अलवर से नए प्याज की आवक ने दामों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। हालांकि बारिश के कारण फसल को नुकसान हुआ है, फिर भी मंडियों में भाव कमजोर होना शुरू हो गए है। 20 दिसंबर तक गुजरात, महाराष्ट्र, एमपी और राजस्थान में चौतरफा प्याज की आवक शुरू हो जाएगी, जिसके बाद गोदामों में रखा पुराना प्याज भी बाजार में आ जाएगा, जिससे प्याज के थोक दामों पर दबाव पड़ेगा। जयपुर मुहाना आलू आढ़तिया संघ अध्यक्ष मदनलाल शर्मा ने बताया कि सरकारी गोदामों में पुराना प्याज का बंपर स्टॉक पड़ा है। 20 दिसंबर तक गुजरात, महाराष्ट्र, एमपी और राजस्थान में चौतरफा प्याज की आवक शुरू हो जाएगी। इसलिए भविष्य में भी प्याज के दामों में तेजी के कोई संकेत नहीं मिल रहे है। अभी मंडियों में प्याज के थोक दाम 10 से 15 रुपए और खुदरा में 20 से 25 रुपए प्रति किलोग्राम बोले जा रहे है।
शर्मा कहते हैं कि खरीफ वाला नया प्याज मंडियों में आने लगा है। इसके साथ ही दाम बढ़ने के कारण किसान व कारोबारियों ने स्टॉक वाले प्याज को बेचने पर जोर दिया। ऐसे में बीते कुछ दिनों के दौरान मंडियों में प्याज के दाम गिरे हैं, लेकिन खरीफ सीजन में प्याज का उत्पादन कम होने का अनुमान है। लेकिन, पुराना स्टॉक होने के कारण फिलहाल प्याज के दामों में तेजी का रूख दिखाई नहीं दे रहा है। इस समय मंडी में नए प्याज की 15 गाड़ियां आ रही हैं। 40 से अधिक गाड़ियां पुराने प्याज की आ रही हैं।

Onion price: प्याज के दाम हो रहे कम, अलवर के नए प्याज का बन रहा दबाव
अगली खबर