Rajasthan
Making films or flopping is a part of life – Kabir Khan | फिल्में चलना या फ्लॉप होना लाइफ का पार्ट- कबीर खान
जयपुरPublished: Mar 20, 2023 10:05:53 pm
जब भी मैं अपनी कोई मूवी देखता हूं कि तो उन्हें देखकर कहीं ना कहीं लगता था कि फिल्म के किसी सीन में कोई बदलाव कर सकता था, यहां इसे दूसरी तरह से शूट किया जा सकता था
,
जयपुर। फिल्म मेकर कबीर खान का कहना है कि एक फिल्म मेकर हमेशा वहीं फिल्म बनाना चाहता है जिसे देखना उसे खुद को पसंद हो। काबुल एक्सपे्रेस मेरे लिए हमेशा से पंसदीदा फिल्म रही है। सूचना और प्रोद्यौगिकी विभाग की ओर से आयोजित किए जा रहे आईटी कार्निवाल के दूसरे दिन जवाहर कला केंद्र में आयोजित एक सेशन में शामिल हुए।