Rajasthan
एक किलो में मिलते हैं सिर्फ 2 आम, लोगों को खींच लाती है इसकी मीठी खुशबू

राजस्थान के करौली में इन दिनों के एक आम अपने स्वाद का जादू बिखेर रहा है. यह महाराष्ट्र का राजापुरी आम है. जो लोगों को अपनी खुशबू से ही अपनी ओर खींच रहा है. इस एक आम का वजन आधा किलो होता है.