Only 800 rupees were spent on the marriage of Sudha and Narayanamurthy | इन्फोसिस के नारायणमूर्ति और सुधा मूर्ति की शादी में खर्च हुए थे सिर्फ 800 रुपए

जयपुरPublished: Jan 07, 2024 07:29:59 pm
मिसाल : सुधा मूर्ति ने खोले शादी से जुड़े राज
नारायणमूर्ति और सुधा मूर्ति
बेंगलूरु. इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति और समाजसेवी सुधा मूर्ति देश के सबसे अमीर दंपती में से एक हैं, लेकिन वे अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में नारायण और सुधा मूर्ति ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में अपनी शादी से जुड़े कई दिलचस्प राज खोले। उन्होंने बताया कि उनकी शादी में केवल 800 रुपए खर्च हुए थे। सुधा मूर्ति और नारायण मूर्ति की शादी साल 1978 में हुई थी। दोनों ही ज्यादा धूमधाम के बजाय सादगी से शादी करना चाहते थे। हालांकि सुधा मूर्ति के पिता इस फैसले से नाखुश थे। वे परिवार की पहली बेटी की शादी धूमधाम से करना चाहते थे। हालांकि आखिर में दोनों ने गिने चुने दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में बेंगलूरु में सात फेरे लिए।