Open cigarettes and beedis will not be available, now you have packet | नहीं मिलेगी खुली सिगरेट और बीड़ी, अब पैकेट खरीदना होगी मजबूरी
जयपुरPublished: Dec 12, 2022 09:40:48 pm
केंद्र सरकार सिगरेट और बीड़ी पर रोक लगा रही है या फिर बढ़ाया दे रही है। देश में जल्द ही खुली सिगरेट और बीड़ी पर रोक लगने जा रही है। ऐसे में अब धुम्रपान करने वालों को बंडल या फिर पैकेट ही खरीदना होगा। आम बजट से पहले ही इसका आदेश सरकार जारी कर सकती है। केंद्र सरकार कह रही है कि खुली सिगरेट की बिक्री ने देश में तंबाकू नियंत्रण अभियान को प्रभावित किया है।

cigarettes
केंद्र सरकार सिगरेट और बीड़ी पर रोक लगा रही है या फिर बढ़ाया दे रही है। देश में जल्द ही खुली सिगरेट और बीड़ी पर रोक लगने जा रही है। ऐसे में अब धुम्रपान करने वालों को बंडल या फिर पैकेट ही खरीदना होगा। आम बजट से पहले ही इसका आदेश सरकार जारी कर सकती है। केंद्र सरकार कह रही है कि खुली सिगरेट की बिक्री ने देश में तंबाकू नियंत्रण अभियान को प्रभावित किया है।