ऑपरेशन सिंदूर: CM भजनलाल शर्मा गुजरात शिविर छोड़कर पहुंच रहे जयपुर, जानें अशोक गहलोत ने क्या कहा?

Last Updated:May 07, 2025, 11:46 IST
Operation Sindoor News: पहलगाम हमले का जवाब देने के लिए भारतीय सेना की ओर से किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीएम भजनलाल शर्मा गुजरात शिविर को छोड़कर जयपुर लौट रहे हैं. सेना की इस कार्रवाई के बाद पूर्व सीएम अशोक गह…और पढ़ें
भारतीय सेना में पाकिस्तान में स्थित आतंकवादियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है.
हाइलाइट्स
सीएम भजनलाल शर्मा गुजरात शिविर छोड़कर जयपुर लौटे.ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान में सैन्य हलचल बढ़ी.कांग्रेस और देश की जनता सेना के साथ मजबूती से खड़ी है.
जयपुर. भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सीएम भजनलाल शर्मा सुबह गुजरात के बड़ौदा से जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं. सीएम भजनलाल शर्मा ने ऑपरेशन के बाद सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा था “शौर्यं तेजः संयमश्च, यत्र भारतसैनिका: विजयं तेषु नित्यं स्यात्, जयतु भारतमाता॥” भारत माता की जय लिखकर अपनी भावनाएं व्यक्त की थी. इस ऑपरेशन के बाद राजस्थान में स्थित भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर सैन्य हलचल बढ़ गई है. उसके बाद सीएम पूरी रात प्रदेशभर में संबंधित उच्चाधिकारियों से लगातार संपर्क साधे रहे. वे प्रदेश के हालात की पल-पल की जानकारी लेते रहे.
सीएम भजनलाल पार्टी के प्रशिक्षण शिविर के लिए अपने सभी मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के साथ बड़ौदा गए हुए थे. यह शिविर 5 मई से 7 मई तक चलना था. लेकिन हालात के मुद्देनजर सीएम आज सुबह ही जयपुर के लिए रवाना हो गए. भारतीय सेना के इस एक्शन के बाद राजस्थान में खासतौर पर सतर्कता बरती जा रही है. इसकी वजह है राजस्थान का पाकिस्तान के बॉर्डर से सटा होना. बॉर्डर इलाके में बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जिले में आज स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. वहीं जोधपुर एयरपोर्ट की सभी उड़ानों की आवाजाही भी रोक दी गई है.
कांग्रेस पार्टी और पूरा भारत इस कार्रवाई का स्वागत करता हैभारत सरकार की इस कार्रवाई के बाद पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर आतंक पर कड़ा प्रहार किया है. कांग्रेस पार्टी और पूरा भारत इस कार्रवाई का स्वागत करता है और पूरी मजबूती से भारतीय सेना तथा भारत सरकार के साथ खड़े हैं. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सुरक्षाबलों ने जो करारा जवाब दिया है उस पर हमें गर्व है. उन्होंने कहा जिस तरह आतंकियों ने हमारे निर्दोष नागरिकों पर हमला किया उससे लोगों में भारी आक्रोश था. हमारे सुरक्षाबलों ने आतंकियों के नौ ठिकानों पर कार्रवाई कर करारा जवाब दिया है. हमें अपने सुरक्षाबलों पर गर्व है.
आज पाकिस्तानी आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करने की जरूरत हैभारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा बोले के आतंकवाद मिटाने के लिए सेना की ओर से किए गए इस ऑपरेशन पर हमें गर्व है. पूरा देश इस मामले में एकजुट और सेना के साथ है. हम पर अभी पहलगाम में और उससे पहले पुलवामा में अटैक किया गया था. आज पाकिस्तानी आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करने की जरूरत है. पाकिस्तान और उसके आतंकवाद के बार-बार के हमले हमारे लिए नासूर बने हुए थे. कई बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर मुद्दा उठाने के बावजूद यह लोग बाज नहीं आ रहे थे.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
homerajasthan
ऑपरेशन सिंदूर : CM भजनलाल शर्मा गुजरात शिविर छोड़कर पहुंच रहे जयपुर