Oppo Reno 15 Price : 200MP कैमरा, 6500mAh की बैटरी वाले Oppo Reno 15 की क्या है कीमत

नई दिल्ली. अपनी बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के लिए मशहूर कंपनी Oppo ने अपनी बहुप्रतीक्षित ओप्पो रेनो 15 (Oppo Reno 15 Series) सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरिज को सबसे पहले ताइवान के बाजार में उतारा गया है. ओप्पो रेनो 15 प्रो मैक्स (Oppo Reno 15 Pro Max), रेनो 15 प्रो (Reno 15 Pro) स्टैंडर्ड Reno 15 पेश किए हैं. प्रो मैक्स स्मार्टफोन में 200 एमपी का कैमरा दिया गया है. यह सीरीज न केवल अपने स्लिम डिजाइन के लिए जानी जा रही है, बल्कि इसमें दिया गया IP69 रेटिंग वाला डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस इसे बेहद खास बनाता है. Oppo ने अपनी इस फ्लैगशिप सीरीज को अलग-अलग बजट सेगमेंट में उतारा है. तीनों स्मार्टफोन्स में AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. खास बात यह है कि Reno 15 Pro Max और Reno 15 Pro में MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल Snapdragon 7 Gen 4 है.
Oppo Reno 15 सीरीज की सबसे बड़ी खासियत इसकी मजबूती है. तीनों ही फोन IP69 रेटिंग के साथ आते हैं, जिसका मतलब है कि ये फोन तेज पानी की धार और धूल से पूरी तरह सुरक्षित हैं. कनेक्टिविटी के लिए इनमें Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.4, NFC और USB Type-C जैसे लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं. सुरक्षा के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा भी मौजूद है. हालांकि ये फोन अभी ताइवान में लॉन्च हुए हैं, लेकिन भारतीय फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही ओप्पो इन्हें भारत में भी पेश करेगा.
Oppo Reno 15 Pro Max की कितनी है कीमत?
Oppo Reno 15 Pro Max (12GB + 512GB) की कीमत ताइवान में TWD 24,990 (लगभग ₹71,000) रखी गई है. यह शानदार ट्विलाइट गोल्ड और डेजर्ट ब्राउन रंगों में उपलब्ध है. Oppo Reno 15 Pro की कीमत TWD 20,990 (करीब ₹60,000) है. इसे ऑरोरा ब्लू और डेजर्ट ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है. Oppo Reno 15 (Standard) बेस वेरिएंट (256GB) की कीमत करीब ₹51,000 और 512GB वेरिएंट की कीमत ₹55,000 के आसपास है.
Oppo Reno 15 Pro Max फीचर्स और स्पेशिफिकेशन
Reno 15 Pro Max इस सीरीज का किंग है. यह फोन Android 16 पर आधारित लेटेस्ट ColorOS 16 पर काम करता है. इसमें 6.78-इंच की विशाल AMOLED फुल-HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. फोन के अंदर MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट लगा है, जो भारी टास्क और मल्टीटास्किंग को आसानी से हैंडल करता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है. मुख्य लेंस 200 मेगापिक्सल का है जो OIS के साथ आता है. इसके अलावा 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए फ्रंट में भी 50MP का पावरफुल कैमरा है. पावर बैकअप के लिए इसमें 6,500mAh की जंबो बैटरी दी गई है, जो 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Oppo Reno 15 Pro और Reno 15 भी है दमदार
प्रो और स्टैंडर्ड मॉडल भी फीचर्स के मामले में पीछे नहीं हैं. Reno 15 Pro में 6.32-इंच की AMOLED डिस्प्ले और Pro Max वाला ही Dimensity 8450 प्रोसेसर दिया गया है. इसका कैमरा सेटअप भी Pro Max जैसा ही है (200MP मेन + 50MP टेलीफोटो + 50MP वाइड), लेकिन इसकी बैटरी थोड़ी छोटी यानी 6,200mAh की है.



