Opportunities Fund gave 42.5 return in one yea | Opportunities Fund: अपोर्च्युनिटीज फंड ने एक साल में दिया 42.5 फीसदी का रिटर्न
स्पेशल सिचुएशन वाले फंड के बारें में अर्थलाभ के आंकड़े बताते हैं कि इस फंड ने ज्यादातर विविधीकृत इक्विटी की कैटेगरी में बेहतर साबित हुआ है। चाहे वह लार्ज कैप, हो, लार्ज मिड कैप ( large mid cap ) हो या फिर मिडकैप और फ्लैक्सीकैप ( flexicap ) हों, हर कैटेगरी में इसने अच्छा रिटर्न दिया है।
जयपुर
Published: April 24, 2022 10:21:35 am
संकट में भी फंड करता है अपना काम
जैसा कि नाम से ही साबित होता है कि यह स्पेशल सिचुएशन वाला फंड है। यानी कंपनियां जब अस्थाई रूप से तमाम संकट से गुजरती हैं तो उस समय यह फंड अपना काम करता है। उस समय यह आपदा में अवसर तलाशता है। यह उन कंपनियों की पहचान करता है, जो किसी विशेष स्थितियों में होती हैं। हालांकि यह फंड तब भी अवसर तलाशता है जब कोई सेक्टर, ग्लोबल घटनाओं, इकोनॉमी या सरकार या रेगुलेटरी की वजह से कभी भी विशेष परिस्थितियों में यह फायदा उठाता है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल फंड उन कंपनियों में निवेश करता है जो मूलभूत रूप से मजबूत होती हैं और अस्थाई तौर पर किसी दिक्कतों का सामना करती हैं।

Opportunities Fund: अपोर्च्युनिटीज फंड ने एक साल में दिया 42.5 फीसदी का रिटर्न
बेंचमार्क की तुलना में ज्यादा फायदा
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के मुख्य निवेश अधिकारी एस. नरेन ने कहा कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इंडिया अपोर्च्युनिटीज फंड ने पिछले एक साल में निवेशकों को 42.5 फीसदी का रिटर्न दिया है। यह एक स्पेशल सिचुएशन फंड है, जो अपने बेंचमार्क की तुलना में अच्छा फायदा दे रहा है। जनवरी 2019 में लॉन्च किया गया यह फंड इस समय बेहतरीन फंडों की कैटेगरी में है। वे कहते हैं कि लंबे समय में स्पेशल सिचुएशन एक अच्छा रिटर्न निवेशकों को देता है। हालांकि निकट समय में इसके प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव दिख सकता है। कोरोना की महामारी ने ऐसे तमाम अवसर लाए जिसमें इस तरह के फंड को निवेश करने का अवसर मिला। इस फंड के पोर्टफोलियो में ऊर्जा, दूरसंचार, फार्मा, तेल और गैस और ऑटो जैसे सेक्टर हैं जिन्होंने पिछले एक साल में अच्छा प्रदर्शन किया। 31 मार्च 2022 तक फंड के शीर्ष 5 सेक्टर में बैंक, कैपिटल मार्केट, फाइनेंस, इंश्योरेंस, फार्मा, हेल्थकेयर और ऑटो रहे। फंड का निवेश कुल 44 शेयरों में है जिनमें से 75 फीसदी निवेश लार्ज कैप स्टॉक में है। 12.7 फीसदी मिडकैप में और 12.3 फीसदी स्माल कैप में है।
अगली खबर