इंडियन ऑयल में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, बस चाहिए होगी ये योग्यता, बढ़िया होगी सैलरी
IOCL Recruitment 2024: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में नौकरी (Sarakri Naukri) पाने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बढ़िया मौका है. इसके लिए इंडियन ऑयल ने झारखंड में हजारीबाग रांची एनजी पाइपलाइन प्रोजेक्ट के लिए इंस्पेक्टर/रेवेन्यू अकाउंटेंट, अमीन/पटवारी और नोटिस सर्वर/ रेवेन्यू असिस्टेंट शामिल हैं. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आईओसीएल के इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. इसके जगह पर इंटरव्यू होगा.
इंडियन ऑयल में इन पदों पर होगी भर्तियांइंस्पेक्टर/रेवेन्यू अकाउंटेंट- उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही भूमि अधिग्रहण में अनुभव होना चाहिए.अमीन/पटवारी- ग्रेजुएट की डिग्री और भूमि माप में अनुभव रखने वाले सभी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.नोटिस सर्वर/रेवेन्यू असिस्टेंट- उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएट की डिग्री के साथ भूमि अधिग्रहण में अनुभव होना चाहिए.
इंडियन ऑयल में आवेदन करने की आयुसीमाइंडियन ऑयल के इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित होनी चाहिए.
इंडियन ऑयल में ऐसे होगा चयनजो कोई भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन इंटरव्यू में परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा.यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशनIOCL Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंकIOCL Recruitment 2024 Notification
इंडियन ऑयल के लिए अन्य जानकारीउम्मीदवार आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह भरकर संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ IOCL के रांची कार्यालय में सीनियर कंस्ट्रक्शन मैनेजर को एक सीलबंद लिफाफे में नीचे दिए गए पते पर तय समय के भीतर भेजना होगा.सीनियर कंस्ट्रक्शन मैनेजरइंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेडदक्षिण पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन“इंदु-शंकर भवन”हाउस नंबर 102 सी, मंदिर मार्ग, अशोक नगररांची, झारखंड-834002
ये भी पढ़ें…IIT से बिना JEE Main के पढ़ाई करने का अवसर, ऐसे पाएं यहां दाखिला, जानें यहां पूरी डिटेल
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Indian Oil, Jobs
FIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 13:53 IST