National convention of Bus Operators Association organized | जयपुर में बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ आयोजित, कई राज्यों के ऑपरेटर्स ने लिया भाग

इसके साथ ही राजस्थान में नई परिवहन नीति लागू करने और राज्य की जनता को सुगम स्वच्छ बस यात्री परिवहन सुविधा वैध बस एवं वैध अनुज्ञा पत्र से कवर्ड बस उपलब्ध हो सके। नेशनलाइजेशन मार्गों को डी नेशनलाइजेशन करके अधिक से अधिक अनुज्ञा पत्र जारी किए जा सके, पड़ोसी राज्यों के समान मोटर वाहन टैक्स का सरलीकरण राज्य में हो।
यह सभी बिंदू अधिवेशन में रखे गए। इस दौरान परिवहन आयुक्त मनीषा अरोड़ा व अन्य परिवहन अधिकारियों ने अधिवेशन में भाग लिया। जयपुर संभाग अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा कि आगामी समय में किस तरह से निजी बस सेवा का विस्तार किया जाएं। अब इस नीति पर काम किया जा रहा है। क्योंकि राजस्थान में अब डबल इंजन की सरकार है। ऐसे में अब उम्मीद है कि आने वाले समय में राजस्थान में प्राइवेट बसों की सेवा में विस्तार होगा। वहीं अधिवेशन में ईलेक्ट्रीकल बसों को लेकर भी चर्चा हुई।