Rajasthan
Organization of Raag Naad program | देेखें फोटोे/वीडियो: राग नाद कार्यक्रम के आयोजन की
जयपुरPublished: Apr 01, 2023 11:59:46 pm
कूक सुनाए कोयलिया रूत फागुन की आई
देेखें फोटोे/वीडियो: राग नाद कार्यक्रम का आयोजन,देेखें फोटोे/वीडियो: राग नाद कार्यक्रम का आयोजन,देेखें फोटोे/वीडियो: राग नाद कार्यक्रम का आयोजन
नेटथियेट कार्यक्रमों की श्रृंखला में सुभाष चौक स्थित एक मंच पर राग नाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें यूनाइटेड अरब अमीरात से आए शास्त्रीय गायक कौस्तुभ कांति गांगुली ने राग ललित पंचम के सुर से कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसमें फूली बसंत बहार प्यारे नजर छब आई मन में मध्य विलंबित लय को तीन ताल में प्रस्तुत किया।