Organizing talent felicitation ceremony and cultural evening | प्रतिभा सम्मान समारोह और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
जयपुरPublished: Apr 17, 2023 10:25:43 pm
कोरोना काल के बाद शिल्प सृजन संस्था की ओर से वार्षिक कार्यक्रम कदम…एक बेहतर कल की ओर जवाहर कला केन्द्र में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कच्ची बस्तियों में रहने वाले वंचित वर्ग के बच्चों को मुख्य धारा से जोडना है। कार्यक्रम में बच्चों और किशोर बालिकाओं की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। मुख्य अतिथि के रूप में इन्वेंटिव हेल्पिंग हैंड की डायरेक्टर डॉ हिमांशी गहलोत ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।
प्रतिभा सम्मान समारोह और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि की ओर से राजस्थान बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनिवाल मौजूद रही। इस दौरान आइपीएस अधिकारी एस परिमला, सीनियर आइएएस अधिकारी और पंचायती राज डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी नवीन जैन, रिटायर्ड डीआइजी ओ पी गैलोत्रा, कनोडीया पीजी महाविद्यालय की प्राचार्य dr सीमा अग्रवाल जी, रिटायर्ड आइएएस अधिकारी सुभाष माथुर, एआरएल इन्फ्राटेक के डायरेक्टर प्रमोद जैन, डीईओ माध्यमिक जयपुर राजेंद्र हंस, राहित सिंह, सुभाष आर्य, संजय सरदाना, अनु चौधरी, सुधीर जैन, नीता गल्होत्रा, विनोद गर्ग ने भी बच्चों का हौसला बढाया और उनकी प्रस्तुतियों को सराहा।