Entertainment
orry-awatramani-and-shweta-tiwari-daughter-palak-tiwari-personal-chat- | Orry ने की गंदी हरकत, एक्ट्रेस पलक तिवारी के साथ प्राइवेट चैट हुई लीक; सारा का नाम आया सामने

मुंबईPublished: Jan 02, 2024 10:02:56 pm
Orry-Palak Tiwari Chat Leak: सोशल मीडिया पर ओरी और एक्ट्रेस पलक तिवारी की चैट तेजी से वायरल हो रही है, जिसको देख फैंस भी हैरान नजर आ रहे हैं। ओरी ने जानें कौन सी की हरकत।
Orry And Palak Tiwari Chat Viral: ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि और पलक तिवारी की एक व्हट्सअप चैट खूब वायरल हो रही है। दोनों ही काफी पॉपुलर पर्सनैलिटी हैं। ऐसे में दोनों की इस चैट से सोशल मीडिया पर काफी बवाल हो रहा है। चैट देखकर लग रहा है कि पहले पलक तिवारी और ओरी के बीच लड़ाई हुई थी और इसके बाद पलक तिवारी ओरी से माफी मांगती नजर आती हैं लेकिन ओरी उनकी मांगी को स्वीकार नहीं करते।