OTT Highest Paid Actor: most expensive 5 actors knowing fees of the la | OTT Highest Paid Actor: OTT के ये 5 सबसे महंगे एक्टर्स, आखिरी वाले की फीस जानकर तो सन्न हो जाएगा दिमाग!

मुंबईPublished: Jul 22, 2023 03:56:55 pm
OTT Highest Paid Actor: ओटीटी पर सबसे ज्यादा फीस लेनेवाले एक्टर ने 10-20 नहीं पूरे सवा सौ करोड़ चार्ज किया है आईये जानते हैं कौन है वो एक्टर…
ओटीटी पर सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स
OTT Highest Paid Actor: देश में OTT का चलन तेजी से बढ़ रहा है। बॉक्स ऑफिस के बाद अब OTT पर भी फिल्में रिलीज होने लगी हैं। वहीं, वेब सीरीज को भी OTT प्लेटफॉर्म पर अच्छा रिस्पॉन्स मिलने लगा है। देश में अमेजॉन प्राइम, नेटफ्लिक्स, डिज्नी+हॉटस्टार, जी5 और सोनी लिव जैसे OTT प्लेटफॉर्म का दबदबा दिखने लगा है। ऐसे में वेब सीरीज के एक्टर भी अपने फीस में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ रहे हैं। OTT Highest Paid Actor की बात करें तो ज्यादातर एक्टर 15 से 10 करोड़ तक वसूल रहे हैं। लेकिन एक एक्टर ऐसे हैं जिन्होंने सभी को मात दे कर पूरे सवा सौ करोड़ यानी 125 करोड़ वसूले हैं।