OTT Release Farzi 2: शाहिद कपूर की ‘फर्जी-2’ इस दिन होगी रिलीज, एक्ट्रेस ने कर दिया कन्फर्म | Farzi Season 2 Release Date Shahid Kapoor Vijay Sethupathi Webseries

फर्जी ने बनाया था ये रिकॉर्ड
‘फर्जी’ को राज और डीके ने डायरेक्ट किया था। इस सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर 30 मिलियन से अधिक व्यूज मिले थे पिछले साल। ये अपने आप में ही रिकॉर्ड था। इसमें नकली नोट बनाने वाले गैंग की कहानी थी जिनसे शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) भी जुड़ जाते हैं।
पकड़ी गई चोरी, श्रीदेवी की बेटी इसे कर रही डेट, 16 सेकेंड का वीडियो वायरल
मूवी में साउथ इंडियन स्टार विजय सेतुपति, राशी खन्ना, के. के. मेनन, अमोल पालेकर जैसे स्टार्स थे। इसमें राशी खन्ना (Raashii Khanna) ने शाहिद कपूर की लवर और इवेस्टिगेशन ऑफिसर का रोल प्ले किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘फर्जी-2’ (Farzi 2) कब आएगी।
कब आएगी फर्जी-2
राशी खन्ना ने बताया कि ‘फर्जी-2’ पक्का बनेगी। इसके डायरेक्टर राज और डीके से उनकी बात हुई थी। मगर इसकी शूटिंग इस साल के अंत में शुरू हो पाएगी। इसलिए ‘फर्जी-2’ अगले साल यानी 2025 में ही रिलीज होगी।
अमेजन प्राइम वीडियो ने अब तक कोई अनाउंसमेंट तो नहीं की है, मगर राशी खन्ना की माने तो इस साल के अंत या फिर अगले साल के शुरुआती महीनों में हम ‘फर्जी-2’ देख पाएंगे।