Entertainment

ott release on 23 february 2024 these series be released on ott platform netflix amazon prime video disney hotstar zee5 | OTT Release: 23 फरवरी 2024 नोट कर लें ये तारीख, इन 4 सीरीज के साथ मचेगा ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का तहलका

पोचर (Poacher)


आलिया भट्ट
(Alia Bhatt) की नई वेब सीरीज (Web Series) ‘पोचर’ 23 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज होने वाली है। बता दें कि ‘पोचर’ सच्ची घटनाओं पर आधारित सीरीज है, जहां केरल में रहने वाले हाथियों की दर्दनाक कहानी को देखने को मिलेगी।

द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ (The Indrani Mukerjea Story: Buried Truth)


नेटफ्लिक्स (Netflix) की नई डॉक्यू सीरीज ‘द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी-द बरीड ट्रूथ’ पिछले लंबे समय से चर्चाओं का विषय बनी हुई है। 23 फरवरी को ये सीरीज ओटीटी पर स्ट्रीम करने लगेगी, जहां जिसमें इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea) की हत्याकांड की परतों को खोला जाएगा।

यह भी पढ़ें

ओटीटी पर होगी The Indrani Mukerjea Story रिलीज, जानें कब और कहां देख सकते हैं ये डॉक्यूमेंट्री सीरीज

OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें

सॉ एक्स (Saw X)


अमेरिकी हॉरर फिल्म (Horror Film) सॉ एक्स 29 सितंबर, 2023 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने दर्शकों का खूब एंटरटेनमेंट किया। कई महीनों के इंतजार के बाद यह फिल्म ओटीटी पर डेब्यू करने के लिए तैयार है। ‘सॉ एक्स’ 23 फरवरी, 2024 को लायंसगेट प्ले पर प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार है।

अपार्टमेंट 404 (Apartment 404)

सस्पेंस और थ्रिलर (Suspense-Thriller Series) से भरपूर कोरियन ड्रामा (Korean Drama) अपार्टमेंट 404 भी 23 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर दस्तक देने के लिए तैयार है। ये ड्रामा आपको बोर बिलकुल नहीं होने देगा।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj