म्यूजियम, पैलेस, खिड़की-दरवाजे, लाइट, सब बंद… जैसलमेर में थोड़ी देर में छा जाएगा अंधेरा

Last Updated:May 10, 2025, 16:17 IST
जैसलमेर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल जैसलमेर के सोनार दुर्ग के म्यूजियम के गेट को बंद कर दिया गया है.
शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा ब्लैकआउट (इमेज- फाइल फोटो)
देश में युद्ध की स्थिति बनते देख हर राज्य अपनी तरफ से तैयारी में जुट गया है. राजस्थान भी इस दौरान हाई अलर्ट मोड पर है. जैसलमेर फोर्ट पैलेस म्यूजियम को आमजन, देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. आपातकालीन स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत ये निर्णय लिया गया है.
म्यूजियम को तब तक खोला नहीं जाएगा जब तक परिस्थितियां सामान्य नहीं हो जाएगी. एक बार स्थिति ठीक हो जाने के बाद ही फोर्ट म्यूजियम खोला जाएगा. श्री गिरधर स्मारक धर्मार्थ न्यास ट्रस्ट दुर्ग के निदेशक ने इसे लेकर आदेश जारी किया है. बता दें कि जैसलमेर का सोनार दुर्ग राजस्थान का दूसरा लिविंग फोर्ट है. दुर्ग पर करीब 3500 लोग रहते हैं. साथ ही हर साल लाखों देशी- विदेशी सैलानी सोनार दुर्ग देखने आते हैं.
आज रहेगा ब्लैकआउटजैसलमेर में रेड़ अलर्ट जारी किया गया है. यहां आज भी ब्लैकआउट रहेगा. शाम 6 बजे से कल सुबह 6 बजे तक ये जारी रहेगा. इस बार 12 घंटे तक ब्लैकआउट रखा जाएगा. इस दौरान घरों की लाइट्स बंद रहेगी. साथ ही लोगों से घरों के दरवाजे और खिड़कियां भी बंद रखने की अपील की गई है. सड़क पर यातायात बंद रहेगा. पुलिस और प्रशासन ने निर्देश मानने की अपील लोगों से की है.
रहे घर के अंदरपुलिस और प्रशासन ने लोगों से घर के अंदर रहने की अपील की है. लोगों से बेवजह घरों से बाहर नही निकलने की अपील की गई है. लोग भी आदेशों का पालन कर प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं. बता दें कि ब्लैकआउट से आसमानी हमलों को रोका जा सकता है. ड्रोन्स थर्मल एनर्जी भांपते हुए हमला करते हैं. अंधेरा होने से वहां अटैक नहीं किया जाता है और ड्रोन आगे बढ़ जाता है.
Sandhya Kumari
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomerajasthan
म्यूजियम, पैलेस, खिड़की-दरवाजे, लाइट, सब बंद, छा जाएगा अंधेरा