143 Veterinary Sub-centres Will Open In 29 Districts – 29 जिलों में खुलेंगे 143 पशु चिकित्सा उपकेंद्र

29 जिलों में खुलेंगे 143 पशु चिकित्सा उपकेंद्र
जयपुर, 9 जुलाई
राज्य सरकार ने शुक्रवार को एक आदेश जारी 29 जिलों में 143 पशु चिकित्सा उपकेन्द्र खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की है। गौरतलब है कि बजट घोषणा वर्ष 2021-22 के दौरान संस्था विहीन ग्राम पंचायतों में 300 नवीन उपकेंद्र खोले जाने हैं। प्रदेश के अजमेर, जोधपुर में 8-8, अलवर दौसा में 10-10, नागौर और बाड़मेर में 12-12, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़,चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा, जालौर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, श्रीगंगानगर, टोंक, पाली, सिरोही, में 2-2 , बारां, धौलपुर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, कोटा में 4-4 ,भरतपुर में 9, बीकानेर,चूरू और सीकर में 6-6 और जयपुर में 8 पशु चिकित्सा उपकेंद्र खोले जाएंगे।
……………
परिषद कार्यकर्ताओं ने लगाए पौधे
राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पौधरोपण सप्ताह की शुरुआत की। परिषद के प्रदेशमंत्री होशियार मीणा ने बताया कि सप्ताह के तहत शुक्रवार को राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। जिसमें परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय ठाकुर भी उपस्थित थे। मीणा ने बताया कि परिषद के कार्यकर्ता इन पौधों की देखभाल भी करेंगे।
गांधी अध्ययन केंद्र में संयोजक बने कोसलेंद्रदास
जयपुर, 9 जुलाई
जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में स्थापित गांधी अध्ययन केंद्र का संयोजक शास्त्री कोसलेंद्रदास को नियुक्त किया गया है। कुलपति डॉ.अनुला मौर्य के निर्देशानुसार आदेश जारी किया गया है। केंद्र में विभिन्न गतिविधियों, संगोष्ठी, व्याख्यान एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम का संचालन होगा।